Move to Jagran APP

PM PRANAM Yojana: सरकार की इस योजना से सभी को मिलेगा बंपर फायदा, जानें नई स्कीम के बारे में सब कुछ

What Is PM PRANAM Yojana सरकार ने हाल में एक नई योजना शुरू होती है जिसमें जमीन से लेकर आम आदमी तक को फायदा मिलने वाला है। पीएम प्रणाम के नाम से आई इस योजना की पूरी डिटेल्स नीचे देखें। (फाइल फोटो)

By Sonali SinghEdited By: Sonali SinghUpdated: Tue, 21 Feb 2023 06:30 PM (IST)
Hero Image
What Is PM PRANAM Yojana, See Scheme Related All Details Here
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। इस बार के बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक ऐसी योजना को शुरू किया है, जिससे किसान और आम आदमी दोनों को फायदा होगा। भूमि सुधार और वैकल्पिक उर्वरकों को बढ़ावा देने के लिए पीएम प्रणाम योजना (PM PRANAM Scheme) को लाया गया है।

इस योजना का मकसद कृषि कार्यों में रासायनिक उर्वरकों के इस्तेमाल को कम करना है। इससे एक तरफ कम रसायन वाले उर्वरकों से भूमि में गुणवत्ता में सुधार होगी। वहीं दूसरी तरफ, कम रसायन वाले खाद्य पदार्थों के सेवन से लोगों को एक हेल्दी लाइफ जीने का मौका मिलेगा।

क्या है पीएम प्रणाम योजना

PM PRANAM योजना, भूमि सुधार, जागरूकता, पोषण और सुधार के लिए चलाए जाने वाला एक कार्यक्रम है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य रासायनिक उर्वरकों के उपयोग को कम करना और रसायनों के संतुलित उपयोग को बढ़ावा देना है, ताकि हरित विकास को बढ़ावा मिल सके और पर्यावरण पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव को कम किया जा सके।

पीएम प्रणाम योजना के हैं कई फायदे

PM PRANAM योजना से भारत में करीब एक करोड़ से अधिक किसानों को लाभ होने की उम्मीद है।

  • यह प्राकृतिक पोषक तत्वों सहित वैकल्पिक पोषक तत्वों और उर्वरकों के उपयोग को प्रोत्साहित करता है।
  • रासायनिक उर्वरकों के उपयोग को कम करने से मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार होगा।
  • भारत में कृषि उपज और उत्पादकता में वृद्धि करता है।
  • कंप्रेस्ड बायो गैस के उपयोग को भी बढ़ावा मिलेगा, जिससे कचरे को कम करने और स्वच्छ ऊर्जा का उत्पादन करने में मदद मिलेगी।

सब्सिडी का बोझ होगा कम

इस योजना का उद्देश्य रासायनिक उर्वरकों पर सब्सिडी के बोझ को कम करना भी है। इसके लिए स्थायी कृषि तकनीक को बढ़ावा देते हुए रासायनिक उर्वरकों के उपयोग को कम करने की योजना पर काम किया जा रहा है। इसके तहत पिछले वर्ष के 1.62 लाख करोड़ रुपये से 2022-2023 में 39% बढ़कर 2.25 लाख करोड़ रुपये होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें-

SBI FD में निवेश का बढ़िया मौका, शुरू हुई 400 दिन वाली Amrit Kalash Deposit स्कीम, जानें कितना मिल रहा ब्याज

Bank FD कराने वालों को लिए खुशखबरी, इन बैंकों ने एफडी पर बढ़ाई ब्याज दर, निवेशकों को इतना होगा फायदा