UDGAM Portal: भूल गए हैं बैंक में जमा करने के बाद अपना ही पैसा? RBI के इस पोर्टल पर बिना किसी ताम-झाम के मिलेगा वापस
UDGAM Portal क्या आपने भी किसी भी बैंक में अकाउंट खुलवाया था और किसी वजह से अपना ही पैसा वापस न पा पाएं हों। अगर हां तो ये जानकारी आपके लिए काम की साबित होने वाली है। आप रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पोर्टल से अपना पैसा वापस पा सकते हैं। दरअसल आरबीआई ने बीते साल ही बैंकों में पड़े लावारिस रुपये के लिए एक खास पोर्टल लॉन्च किया है।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप जानते हैं बैंक में कई बार जमा राशि क्लेम ही नहीं की जाती, नतीजन बैंकों के पास अनक्लेम्ड राशि के रूप में बहुत ज्यादा मात्रा में धन इकट्ठा हो जाता है।
हालांकि, बैंक में जमा किया गया पैसा क्योंकि जमाधारक के अधिकार में आता है। इसलिए इस राशि को क्लेम किए जाने को लेकर भारत का केंद्रीय बैंक आरबीआई आगे आता है।
उद्गम पोर्टल क्या है?
आरबीआई द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, मार्च 2023 तक अनक्लेम्ड जमा राशि कुल 42,270 करोड़ रुपये थी।बैंकों में पड़े अनक्लेम्ड पैसे को क्लेम करवाने के लिए आरबीआई ने एक पोर्टल की सुविधा पेश की है। इस पोर्टल को उद्गम नाम दिया गया है। यह पोर्टल आरबीआई ने 2023 में लॉन्च किया था।
उद्गम UDGAM यानी Unclaimed Deposits – Gateway to Access inforMation पोर्टल
ये भी पढ़ेंः आरबीआई का विदेश में सम्मान, सेंट्रल बैंकिंग लंदन ने रिस्क मैनेजमेंट अवॉर्ड के लिए चुना
उद्गम पोर्टल किस काम आता है?
यह पोर्टल अनक्लेम्ड डिपॉजिट को क्लेम करना आसान बनता है। यह अलग-अलग बैंक के ग्राहकों के लिए केंदीकृत तरीके से एक ही स्थान पर अनक्लेम्ड राशि को खोजने की सुविधा है। आरबीआई ने इस पोर्टल पर शामिल 30 बैंकों की लिस्ट भी जारी की है।इस पोर्टल की मदद से आप भी अपने ऐसे पैसे को पा सकते हैं, जिसे आपने किसी बैंक में अकाउंट खुलवा कर जमा करवाया था। हालांकि, किसी वजह से बैंक अकांउट से इस पैसे को न पा पाए हों। आरबीआई के मुताबिक, 4 मार्च, 2024 तक, 30 बैंक उद्गम पोर्टल से जुड़ गए हैं। ये बैंक डीईए फंड में लगभग 90 प्रतिशत अनक्लेम्ड डिपॉजिट को कवर करते हैं।UDGAM पोर्टल पर उपलब्ध बैंक
- एक्सिस बैंक
- बैंक ऑफ बड़ौदा
- बैंक ऑफ इंडिया
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र
- केनरा बैंक
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
- सिटीबैंक एन.ए.
- डीबीएस बैंक इंडिया लिमिटेड
- धनलक्ष्मी बैंक लिमिटेड
- फेडरल बैंक
- एचडीएफसी बैंक
- एचएसबीसी लिमिटेड
- आईसीआईसीआई बैंक
- आईडीबीआई बैंक
- इंडियन बैंक
- इंडियन ओवरसीज बैंक
- इंडसइंड बैंक लिमिटेड
- जम्मू और कश्मीर बैंक लिमिटेड
- कर्नाटक बैंक लिमिटेड
- कोटक महिंद्रा बैंक
- पंजाब नेशनल बैंक
- पंजाब एंड सिंध बैंक
- सारस्वत सहकारी बैंक
- साउथ इंडियन बैंक लिमिटेड
- स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक
- भारतीय स्टेट बैंक
- तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक लिमिटेड
- करूर वैश्य बैंक लिमिटेड
- यूको बैंक
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
कैसे पा सकते हैं बैंक से अपना पैसा
- बैंक से अपना पैसा पाने के लिए बैंक ग्राहक को इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी होगा।
- पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए बैंक ग्राहक को नाम और मोबाइल नंबर की जानकारी देनी होगी।
- अब फोन पर मिलने वाले OTP के साथ अकाउंट क्रिएट करना होगा।
- अब अकाउंट लॉग-इन करना होगा।
- अब अकाउंट होल्डर का नाम, बैंक, पैन, वोटर आईडी, पासपोर्ट नंबर, ड्राइविंग लाइसेंस और डेट ऑफ बर्थ जैसी डिटेल भरनी होंगी।
- इन डिटेल्स को भरने के बाद अनक्लेम्ड राशि को सर्च आइकन से खोजें।
- स्क्रीन पर डिटेल्स भरने के बाद अनक्लेम्ड राशि की जानकारी सही पाई जाती है तो आप अपना पैसा वापिस पा सकते हैं।