Move to Jagran APP

चौथी तिमाही में भी भारत की जीडीपी ग्रोथ दुनिया को करेगी हैरान? अर्थशास्त्रियों ने दिया यह जवाब

वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही (Q4 FY24) में भारत की जीडीपी ग्रोथ 6.1-6.7 प्रतिशत के बीच रह सकती है। यह अनुमान अलग-अलग अर्थशास्त्रियों ने लगाया है। यह पिछली तीन तिमाहियों के मुकाबले कम है जब देश की अर्थव्यवस्था लगातार 8 फीसदी या इससे अधिक की रफ्तार से बढ़ी थी। आइए जानते हैं कि चौथी तिमाही और पूरे वित्त वर्ष के लिए भारत की जीडीपी ग्रोथ क्या रह सकती है।

By Jagran News Edited By: Suneel Kumar Updated: Sun, 26 May 2024 12:35 PM (IST)
Hero Image
सरकार जीडीपी ग्रोथ से जुड़े डेटा 31 मई को जारी करने वाली है।
पीटीआई, नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही (Q4 FY24) में भारत की जीडीपी ग्रोथ 6.1-6.7 प्रतिशत के बीच रह सकती है। यह अनुमान अलग-अलग अर्थशास्त्रियों ने लगाया है। यह पिछली तीन तिमाहियों के मुकाबले कम है, जब देश की अर्थव्यवस्था लगातार 8 फीसदी या इससे अधिक की रफ्तार से बढ़ी थी।

भारत की जीडीपी 2023-24 की जून तिमाही में 8.2 फीसदी, सितंबर तिमाही में 8.1 फीसदी और दिसंबर तिमाही में 8.4 फीसदी की दर से बढ़ी है। अगर चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) और पूरे वित्त वर्ष 2024 के जीडीपी डेटा की बात करें, तो सरकार शुरुआती अनुमान 31 मई को जारी करने वाली है।

क्या है अर्थशास्त्रियों की राय

अर्थशास्त्रियों का मानना है कि वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान भारत की जीडीपी ग्रोथ 7.6-7.8 फीसदी के बीच रह सकती है। कोटक महिंद्रा बैंक की चीफ इकोनॉमिस्ट उपासना भारद्वाज का कहना है कि चौथी तिमाही में कई क्षेत्रों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन व्यापार और होटल जैसे कुछ सेगमेंट की ग्रोथ सुस्त रही है।

उन्होंने कहा, 'विनिर्माण गतिविधियां भी अच्छी रही हैं। निर्माण से जुड़े और निवेश क्षेत्रों का प्रदर्शन बेहतर रहना चाहिए। लेकिन कृषि क्षेत्र की वृद्धि धीमी हो सकती है। इसमें चौथी तिमाही के दौरान गिरावट दिख सकती है। हम चौथी तिमाही के लिए 6.1 प्रतिशत जीडीपी वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं। और इस हिसाब से पूरे साल के लिए जीडीपी ग्रोथ 7.6 फीसदी के करीब होनी चाहिए।'

अगर पिछले साल की बात करें, तो 31 मई, 2023 के अनुमान के अनुसार वित्त वर्ष 2022-23 की मार्च तिमाही में भारत की जीडीपी 6.1 प्रतिशत बढ़ी। पूरे वित्त वर्ष 2022-23 के लिए वृद्धि 7 प्रतिशत थी।

वहीं, मौजूदा वित्त वर्ष यानी 2024-25 के लिए कोटक महिंद्रा बैंक को उम्मीद है कि जीडीपी ग्रोथ 6.6 फीसदी रहेगी। उसका रुझान ऊपर की ओर है यानी इसमें और भी इजाफा हो सकता है। इसकी चीफ इकोनॉमिस्ट उपासना भारद्वाज का कहना है कि ग्रामीण खपत में तेजी आने की संभावना है, लेकिन चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में एक्सपोर्ट प्रभावित हो सकती है। इससे ग्रोथ रेट झटका लग सकता है।

मौजूदा वित्त वर्ष में 7% की ग्रोथ?

ईवाई इंडिया के मुख्य नीति सलाहकार डीके श्रीवास्तव का कहना है कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों संस्थान वित्त वर्ष 2025 में भारत के लिए लगभग 7 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि का अनुमान लगा रहे हैं। उन्होंने कहा, 'अनुमान है कि वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि 6.5 प्रतिशत से अधिक हो सकती है। इससे सालाना जीडीपी ग्रोथ 7.8 प्रतिशत के करीब हो सकती है, जैसा कि आईएमएफ ने अनुमान लगाया है।'

एक अन्य रेटिंग एजेंसी- इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च को उम्मीद है कि 2023-24 के लिए मार्च तिमाही में देश की जीडीपी वृद्धि दर 6.2 प्रतिशत रहेगी। वहीं घरेलू रेटिंग एजेंसी ICRA ने मंगलवार को अनुमान लगाया कि वित्त वर्ष 2023-24 की मार्च तिमाही में भारत की जीडीपी वृद्धि दर घटकर चार-तिमाही के निचले स्तर 6.7 प्रतिशत पर आ जाएगी। पूरे 2023-24 वित्तीय वर्ष के लिए, ICRA का अनुमान है कि सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर 7.8 प्रतिशत रहेगी।

रिजर्व बैंक (RBI) ने अप्रैल में अपनी मौद्रिक नीति समीक्षा में 2023-24 के लिए सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर 7 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था।

यह भी पढ़ें : Income Tax VS TDS: इनकम टैक्स और टीडीएस में क्या है अंतर, यहां समझें अपने काम की बात