Move to Jagran APP

नौ महीनों के उच्चतम स्तर पर गेहूं, त्योहारी सीजन में और बढ़ेंगे दाम

आने वाले त्योहारी सीजन में गेंहू की कीमतों में और बढ़ोतरी हो सकती है। फिलहाल इसकी कीमतें 9 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। गेहूं की कीमतें अप्रैल के 24000 रुपये से बढ़कर 28000 रुपये प्रति मीट्रिक टन पर पहुंच गई हैं। 2022 और 2023 में अत्यधिक गर्मी पड़ने के चलते गेहूं की फसल अच्छी नहीं हुई। इस साल की फसल भी अनुमान से 6.25 प्रतिशत कम हुई।

By Agency Edited By: Ankita Pandey Updated: Thu, 22 Aug 2024 12:18 AM (IST)
Hero Image
गेहूं की कीमतें में बढ़ोतरी, त्योहारी सीजन में और बढ़ सकते हैं दाम
रायटर, नई दिल्ली। बुधवार को गेहूं की कीमतें लगभग नौ महीनों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं। अगर सरकार स्टाक जारी नहीं करती है तो आने वाले त्योहारी सीजन में इसमें और बढ़ोतरी हो सकती है। कर्नाटक के एक बड़े आटा मिल मालिक ने कहा, 'गेहूं की आपूर्ति दिन-प्रतिदिन कम होती जा रही है और कुल आपूर्ति की स्थिति पिछले साल की तुलना में खराब दिख रही है।

ऐसे में सरकार अपने स्टाक से गेहूं की बिक्री तुरंत शुरू कर देनी चाहिए। बता दें कि एक अगस्त को भारत के सरकारी गोदामों में गेहूं का स्टाक 2.68 करोड़ टन था जो एक साल पहले की तुलना में 4.4 प्रतिशत कम है। 2022 और 2023 में अत्यधिक गर्मी पड़ने के चलते गेहूं की फसल अच्छी नहीं हुई और इस साल की फसल भी उत्पादन अनुमान से 6.25 प्रतिशत कम रहा है।

यह भी पढ़ें - 2047 तक 55 ट्रिलियन डॉलर हो सकता है अर्थव्यवस्था का आकार: कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन

अप्रैल में बढ़ी गेहूं की कीमतें

मिल मालिक ने बताया कि गेहूं की कीमतें अप्रैल के 24,000 रुपये से बढ़कर 28,000 रुपये प्रति मीट्रिक टन पर पहुंच गई हैं। पिछले साल सरकार ने जून में अपने भंडार से गेहूं बेचना शुरू किया था और जून, 2023 से मार्च, 2024 के बीच उसने अपने स्टाक से लगभग एक करोड़ टन गेहूं की रिकार्ड बिक्री थी।

इससे आटा मिलों और बिस्किट निर्माताओं जैसे थोक खरीदारों की सस्ती कीमत पर गेहूं उपलब्ध हो सकता है। आटा मिल मालिक ने कहा कि अभी  अगस्त का दूसरा पखवाड़ा चल रहा है और सरकार ने अभी तक अपने भंडार से गेहूं बेचने की पेशकश नहीं की है।

इस देरी के कारण भी गेहूं की कीमतों में और वृद्धि हुई है। नई दिल्ली स्थित एक वैश्विक व्यापारिक फर्म की डीलर ने कहा कि भौतिक बाजार में आपूर्ति कम दिख रही है, क्योंकि किसानों ने लगभग अपनी पूरी फसल बेच दी है। अब हर कोई सरकार द्वारा स्टॉक जारी करने का इंतजार कर रहा है। सरकार गेहूं की बिक्री में देरी कर रही है, क्योंकि उसके पास अप्रैल यानी अगली फसल शुरू होने तक बाजार में हस्तक्षेप के लिए सीमित स्टाक है।