Where is my Train App: आपकी यात्रा को और मंगलमय बनाता है यह ऐप, बिना इंटरनेट भी देख सकते हैं कहां है ट्रेन
क्या आप भी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का लाइव स्टेटस ट्रैक करने के लिए फिक्रमंद रहते हैं। अगर हां तो ये जानकारी आपके लिए काम की साबित होने वाली है। कई बार फोन में इंटरनेट कनेक्शन को लेकर परेशानी आती है। ऐसे में ट्रेन से सफर करना हो तो ट्रेन की टाइमिंग को लेकर चिंता और बढ़ जाती है। ट्रेन कितनी देरी से आएगी यह जानकारी नहीं मिल पाती।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। भारत में करोड़ों लोग ट्रेन से सफर करते हैं। भारतीय रेलवे की ओर से यात्रियों की हर सुविधा का खास ध्यान रखा जाता है। बहुत बार ऐसा होता है जब ट्रेन निश्चित रेलवे स्टेशन पर कुछ देरी से पहुंच रही होती है।
ऐसे में यात्री परेशान होने लगता है कि ट्रेन कब तक स्टेशन पहुंचेगी। हालांकि, फोन में इंटरनेट कनेक्शन हो तो ट्रेन का लाइव स्टेटस देखा जा सकता है।
लेकिन, यही परेशानी तब और बढ़ जाती है जब फोन में इंटरनेट पैक की सुविधा न हो या पैक खत्म हो गया हो। ऐसे में यात्री को उसकी ट्रेन छूटने का डर और भी बढ़ जाता है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो अब ऐसा नहीं होगा।आप बिना इंटरनेट के भी ट्रेन का लाइव स्टेटस (train live tracking) जान सकेंगे। ऐसा केवल ऐप की मदद से किया जा सकेगा।
बिना इंटरनेट ऐसे जानें ट्रेन का लाइव लोकेशन
ट्रेन का लाइव लोकेशन जानने के लिए फोन में Where is my Train App डाउनलोड करना होगा। इस ऐप को Google Play Store या Apple App Store से डाउनलोड कर सकते हैं।