Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिंदुजा समूह के चेयरमैन गोपीचंद हिंदुजा का 85 वर्ष की आयु में निधन, व्यापार जगत में शोक

    Updated: Tue, 04 Nov 2025 04:15 PM (IST)

    हिंदुजा समूह के चेयरमैन और भारतीय मूल के अरबपति गोपीचंद पी. हिंदुजा (Who is Gopichand Hinduja) का 85 वर्ष की आयु में लंदन में निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार थे। उन्हें 'जीपी' के नाम से भी जाना जाता था। गोपीचंद ने मई 2023 में अपने बड़े भाई श्रीचंद के निधन के बाद अध्यक्ष का पद संभाला था। उनके परिवार में पत्नी, दो पुत्र और एक पुत्री हैं।

    Hero Image

    हिंदुजा समूह के चेयरमैन और भारतीय मूल के अरबपति गोपीचंद पी. हिंदुजा का निधन।

    नई दिल्ली। हिंदुजा समूह के चेयरमैन और भारतीय मूल के अरबपति गोपीचंद पी. हिंदुजा का बुधवार को लंदन  (Who is Gopichand Hinduja) के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 85 वर्ष के थे। समाचार एजेंसी पीटीआई ने पारिवारिक सूत्रों के हवाले से बताया कि गोपीचंद पी हिंदुजा चार हिंदुजा भाइयों में सबसे बड़े थे और लंबे समय से बीमार थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्यापारिक जगत में उन्हें 'जीपी' के नाम से जाना जाता है। उनके परिवार में उनकी पत्नी सुनीता, पुत्र संजय और धीरज, पुत्री रीता हैं। हिंदुजा परिवार की दूसरी पीढ़ी से ताल्लुक रखने वाले गोपीचंद ने मई 2023 में अपने बड़े भाई श्रीचंद के निधन के बाद चेयरमैन का पद संभाला था।

     

    गोपीचंद हिंदुजा कौन थे?

    यूके संडे टाइम्स रिच लिस्ट के अनुसार, जी.पी. हिंदुजा लगातार सात सालों तक यूनाइटेड किंगडम के सबसे अमीर व्यक्ति थे। साल 1940 में भारत में जन्मे, उन्होंने हिंदुजा ऑटोमोटिव लिमिटेड के चेयरमैन के रूप में भी काम किया और 2023 में अपने भाई श्रीचंद हिंदुजा की मनोभ्रंश से मृत्यु के बाद समूह के चेयरमैन का पदभार संभाला।

    गोपीचंद हिंदुजा ने 1959 में मुंबई के जय हिंद कॉलेज से स्नातक की उपाधि प्राप्त की और वेस्टमिंस्टर विश्वविद्यालय से डॉक्टर ऑफ लॉ की मानद उपाधि भी प्राप्त की। उन्हें लंदन के रिचमंड कॉलेज से अर्थशास्त्र में डॉक्टरेट की मानद उपाधि भी प्रदान की गई थी।

    हिंदुजा परिवार का व्यवसाय सबसे पहले 1914 में जी.पी. हिंदुजा के पिता परमानंद हिंदुजा ने स्थापित किया गया था। वहीं इसके फाउंडर थे। गोपीचंद हिंदुजा और उनके भाई श्रीचंद हिंदुजा ने इस व्यवसाय को आगे बढ़ाया और इसे आज के अरबों डॉलर के समूह में बदल दिया।

    पीचंद हिंदुजा फैमिली नेटवर्थ

    पीचंद हिंदुजा के परिवार को ब्रिटेन में सबसे अमीर बताया गया था, उनकी संपत्ति 32.3 बिलियन पाउंड बताई गई थी। हिंदुजा समूह 11 क्षेत्रों में कारोबार करता है, जिनमें ऑटोमोटिव, बैंकिंग और वित्त, आईटी, स्वास्थ्य सेवा, रियल एस्टेट, बिजली, और मीडिया एवं मनोरंजन शामिल हैं। इसके कुछ प्रसिद्ध ब्रांडों में अशोक लीलैंड, इंडसइंड बैंक और नेक्स्टडिजिटल लिमिटेड शामिल हैं।

     

    यह भी पढ़ें: भारत से 110 साल पहले UK गया हिन्दुजा परिवार कैसे बना सबसे अमीर, यहां पढ़ें फैमिली से जुड़ी हर डिटेल

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें