WPI Data July 2023: महंगाई के मोर्चे पर राहत, जुलाई में थोक महंगाई दर -1.36 प्रतिशत रही
Wholesale inflation July 2023 जुलाई में थोक महंगाई दर -1.36 प्रतिशत रही है। यह लगातार चौथा महीना है जब थोक महंगाई दर नकारात्मक बनी हुई है। जून में यह -4.12 प्रतिशत थी। थोक महंगाई दर में कमी आने की बड़ी वजह ईंधन के दाम में कमी आना है। पिछले साल जुलाई में यह 14.07 प्रतिशत थी। (फोटो - जागरण फाइल)
By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Mon, 14 Aug 2023 12:36 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। WPI Data July 2023: महंगाई के मोर्चे पर देश के लिए खुशखबरी है। थोक महंगाई दर जुलाई में नकारात्मक 1.36 प्रतिशत रही है। यह लगातार चौथा महीना है, जब थोक महंगाई दर नकारात्मक बनी हुई है। थोक महंगाई दर में कमी आने की बड़ी वजह ईंधन के दाम में कमी आना है। हालांकि, इस दौरान खाद्य वस्तुओं की कीमत में तेजी देखी गई है।
थोक महंगाई दर अप्रैल से ही नकारात्मक बनी हुई है और जून में ये -4.12 प्रतिशत थी। जबकि पिछले साल जुलाई में यह 14.07 प्रतिशत थी।
खाद्य वस्तुओं के दाम में हुई बढ़ोतरी
जुलाई में खाद्य वस्तुओं के दाम 14.25 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है, जोकि जून में महज 1.32 प्रतिशत था। ईंधन और पावर बास्केट में महंगाई दर नकारात्मक 12.79 प्रतिशत रही है। मैन्यूफैक्चरिंग प्रोडक्ट्स पर जुलाई में थोक महंगाई दर -2.51 प्रतिशत रही है, जो कि जून में -2.71 प्रतिशत पर थी।
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया कि महंगाई दर में गिरावट की वजह मिनरल ऑयल्स, बेसिक मेटल, केमिकल एवं केमिकल प्रोडक्ड्स, टेक्सटाइल और खाद्य वस्तुओं की कीमत में कमी आना है।