अमेरिका में क्यों डूब रहे हैं बैंक; भारत में क्या होगा इसका असर, नुकसान से बचने के लिए कौन से उपाय करें
Why are US Banks Falling पिछले दिनों अमेरिका में सिल्वरगेट कैपिटल कॉर्प सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक डूब चुके हैं। वहीं स्विस बैंक क्रेडिट सुइस पर आर्थिक संकट के बादल छाए हुए हैं। आइए जानते हैं इसका आप क्या असर होगा। (जागरण फाइल फोटो)
By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Sun, 19 Mar 2023 05:38 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। वित्तीय बाजारों में इन दिनों काफी उठापटक मची हुई है। 2008 के बाद पहली बार दुनिया के बैंकिंग सेक्टर में इतनी हलचल है। इस कारण लोगों के मन में काफी दुविधा की स्थिति आखिरी ऐसा क्यों हो रहा है और इसका आम लोगों के जीवन पर क्या असर होगा।
अमेरिका में डूबे बैंक
अमेरिका में पिछले कुछ दिनों में तीन बैंक सिल्वरगेट कैपिटल कॉर्प, सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक धराशायी हो चुके हैं। वहीं, एक अन्य फर्स्ट रिपब्लिक बैंक भी आर्थिक संकट में फंसा हुआ है, जिस कारण उसके शेयर में 70 प्रतिशत की गिरावट आ रही है। हालांकि, फर्स्ट रिपब्लिक बैंक को अन्य बड़े बैंकों से 30 अरब की राशि दी गई है, जिससे इस बैंक की आर्थिक स्थिति में कुछ सुधार आया है।
इसके अलावा नुकसान में चल रहा यूरोपीय बैंक क्रेडिट सुइस से भी निवेशकों ने हाथ पीछे खींच लिए, जिसके बाद इसको लेकर भी चिंता जताई जा रही है।