Credit Card: क्रेडिट कार्ड कंपनियां एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस में क्यों कर रही हैं कटौती, जानें कौन से बैंकों ने किए बदलाव
Credit Card आजकल ज्यादातर लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए क्रेडिट कार्ड कंपनियां एयरपोर्ट लाउंज तक मुफ्त पहुंच की पेशकश करती हैं लेकिन अब क्रेडिट कार्ड कंपनियों को फिलहाल इनकी लागत को कवर करना महंगा पड़ रहा है जिसके कारण कई क्रेडिट कार्ड कंपनियों ने लाउंज एक्सेस में कुछ बदलाव किए हैं। पढ़िए क्या है पूरी खबर।
By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Tue, 07 Nov 2023 08:30 AM (IST)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। जहां एक समय पर एयरपोर्ट के लाउंज में सिर्फ बिजनेस और एक्जीक्यूटिव क्लास के लोग जाते थे आज वहां सामान्य तौर पर लोगों की भीड़ रहती है। महानगरों के एयरपोर्ट जैसे दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु जैसे एयरपोर्ट की लाउंज सुविधा में लोगों की बढ़ती भीड़ को देखा जा सकता है।
क्यों बढ़ रही है भीड़?
आजकल ज्यादातर लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। क्रेडिट कार्ड कंपनियां ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को जोड़ने के लिए फ्री में एयरपोर्ट के लाउंज एक्सेस की सुविधा प्रदान करती है जिससे क्रेडिट कार्ड कंपनियों को अब परेशानी हो रही है और यही कारण है अब क्रेडिट कार्ड कंपनियां इसमें कटौती कर रही हैं। ऐसे में अगर आप एक क्रेडिट कार्ड यूजर्स हैं तो आपके लिए यह निराशाजनक खबर है।
ये भी पढ़ें: Credit Card Tips: क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करते समय ऐसे बचाएं पैसे, कटौती किए बिना कर सकते हैं बचत
क्यों हो रही है कटौती?
दरअसल लोग अपने क्रेडिट कार्ड पर मिले फ्री लाउंज एक्सेस का भरपुर इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे क्रेडिट कार्ड कंपनियों को लाउंज एक्सेस की लागत को कवर करना पड़ रहा है।दरअसल एयरपोर्ट पर मौजूद लाउंस महंगे होते है और क्रेडिट कार्ड कंपनियां इसी का फायदा उठा कर लोगों को कम कीमत या फिर मुफ्त में लाउंस एक्सेस की सुविधा देती है और ग्राहकों को जोड़ती है लेकिन उन्हें इन ग्राहकों द्वारा उठाए गए लाउंज की सुविधा को खुद वहन करना पड़ता है। यही कारण है कि अब क्रेडिट कार्ड कंपनियों की बैलेंस शीट बिगड़ रही है।