Move to Jagran APP

Credit Card: क्रेडिट कार्ड कंपनियां एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस में क्यों कर रही हैं कटौती, जानें कौन से बैंकों ने किए बदलाव

Credit Card आजकल ज्यादातर लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए क्रेडिट कार्ड कंपनियां एयरपोर्ट लाउंज तक मुफ्त पहुंच की पेशकश करती हैं लेकिन अब क्रेडिट कार्ड कंपनियों को फिलहाल इनकी लागत को कवर करना महंगा पड़ रहा है जिसके कारण कई क्रेडिट कार्ड कंपनियों ने लाउंज एक्सेस में कुछ बदलाव किए हैं। पढ़िए क्या है पूरी खबर।

By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Tue, 07 Nov 2023 08:30 AM (IST)
Hero Image
आपको फ्री में मिले लाउंज एक्सेस की लागत क्रेडिट कार्ड कंपनियां भरती हैं।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। जहां एक समय पर एयरपोर्ट के लाउंज में सिर्फ बिजनेस और एक्जीक्यूटिव क्लास के लोग जाते थे आज वहां सामान्य तौर पर लोगों की भीड़ रहती है। महानगरों के एयरपोर्ट जैसे दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु जैसे एयरपोर्ट की लाउंज सुविधा में लोगों की बढ़ती भीड़ को देखा जा सकता है।

क्यों बढ़ रही है भीड़?

आजकल ज्यादातर लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। क्रेडिट कार्ड कंपनियां ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को जोड़ने के लिए फ्री में एयरपोर्ट के लाउंज एक्सेस की सुविधा प्रदान करती है जिससे क्रेडिट कार्ड कंपनियों को अब परेशानी हो रही है और यही कारण है अब क्रेडिट कार्ड कंपनियां इसमें कटौती कर रही हैं। ऐसे में अगर आप एक क्रेडिट कार्ड यूजर्स हैं तो आपके लिए यह निराशाजनक खबर है।

ये भी पढ़ें: Credit Card Tips: क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करते समय ऐसे बचाएं पैसे, कटौती किए बिना कर सकते हैं बचत

क्यों हो रही है कटौती?

दरअसल लोग अपने क्रेडिट कार्ड पर मिले फ्री लाउंज एक्सेस का भरपुर इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे क्रेडिट कार्ड कंपनियों को लाउंज एक्सेस की लागत को कवर करना पड़ रहा है।

दरअसल एयरपोर्ट पर मौजूद लाउंस महंगे होते है और क्रेडिट कार्ड कंपनियां इसी का फायदा उठा कर लोगों को कम कीमत या फिर मुफ्त में लाउंस एक्सेस की सुविधा देती है और ग्राहकों को जोड़ती है लेकिन उन्हें इन ग्राहकों द्वारा उठाए गए लाउंज की सुविधा को खुद वहन करना पड़ता है। यही कारण है कि अब क्रेडिट कार्ड कंपनियों की बैलेंस शीट बिगड़ रही है।

किन बैंको ने बदली लाउंज एक्सेस की सुविधा

HDFC Bank: देश का सबसे बड़ा बैंक एचडीएफसी बैंक ने क्रेडिट कार्डधारकों के लिए भारत के भीतर लाउंज एक्सेस में बदलाव करने का एलान कर दिया है। आगामी 1 दिसंबर 2023 से यह बदलाव रेगलिया क्रेडिट कार्ड पर लागू होंगे।

इस बदलाव के बाद लाउंज एक्सेस की सुविधा क्रेडिट कार्ड के खर्च पर आधारित होगी। एचडीएफसी बैंक ने एक कैलेंडर वर्ष में 1 लाख रुपये या उससे अधिक खर्च करने का मानदंड तय किया है। इसके अलावा यूजर्स एक तिमाही में दो लाउंज एक्सेस वाउचर का यूज कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Credit Card का करते हैं इस्तेमाल तो हो जाएं सावधान, आपका खर्च बढ़ाकर कमाती हैं क्रेडिट कार्ड कंपनियां

IDFC First Bank: क्लब विस्तारा आईडीएफसी फर्स्ट क्रेडिट कार्ड, आईडीएफसी फर्स्ट सलेक्ट क्रेडिट कार्ड, आईडीएफसी फर्स्ट वेल्थ क्रेडिट कार्ड पर लाउंज एक्सेस पर मिलने वाली सुविधा में बदलाव किया गया है।

क्लब विस्तारा आईडीएफसी फर्स्ट क्रेडिट कार्ड (Club Vistara IDFC First Credit Card) में अब यूजर्स एक तिमाही में दो डोमेस्टिक लाउंज एक्सेस और एक अंतरराष्ट्रीय लाउंज एक्सेस की सुविधा ले पाएंगे जिसके लिए उन्हें न्यूनतम एक महीने में 5000 रुपये खर्च करने होंगे।

आईडीएफसी फर्स्ट सलेक्ट क्रेडिट कार्ड (IDFC First Select Credit Card) पर यूजर्स एक तिमाही में चार डोमेस्टिक लाउंज एक्सेस ले पाएंगे जिसके लिए उन्हें न्यूनतम एक महीने में 5000 रुपये खर्च करना पड़ेगा।

आईडीएफसी फर्स्ट वेल्थ क्रेडिट कार्ड (IDFC First Wealth Credit Card) पर यूजर्स एक तिमाही में चार डोमेस्टिक लाउंज एक्सेस और चार अंतरराष्ट्रीय लाउंज एक्सेस की सुविधा उठा सकते हैं। हालांकि इसके लिए उन्हें न्यूनतम एक महीने में 5000 रुपये खर्च करना पड़ेगा।

ICICI Bank: आईसीआईसीआई बैंक सफ्फिरो क्रेडिट कार्ड और आईसीआईसीआई बैंक रूबिक्स क्रेडिट कार्ड ने भी यूजर्स के लिए क्रेडिट कार्ड पर लाउंज एक्सेस पर मिलने वाली सुविधा में बदलाव किया गया है।

आईसीआईसीआई बैंक सफ्फिरो क्रेडिट कार्ड (ICICI Bank Sapphiro Credit Card) पर यूजर्स एक तिमही में चार डोमेस्टिक लाउंज एक्सेस की सुविधा ले सकते हैं लेकिन इसके लिए यूजर्स को एक तिमाही में न्यूनतम 5000 रुपये खर्च करने पड़ेगे।

आईसीआईसीआई बैंक रूबिक्स क्रेडिट कार्ड (ICICI Bank Rubyx Credit Card) पर दो डोमेस्टिक लाउंज एक्सेस की सुविधा ले पाएंगे लेकिन इसके लिए न्यूनतम 5000 रुपये या इससे अधिक खर्च करना होगा।

SBI: कैशबैक एसबीआई कार्ड (Cashback SBI Card) ने 1 मई से एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की सुविधा को बंद कर दिया है।