Move to Jagran APP

नहीं कराई KYC तो बंद भी हो सकता है आपका खाता, बैंक दे रहे हैं लगातार अपडेट

Importance of KYC सभी बैंक ग्राहकों को केवाईसी करवाना जरूरी होता है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भी सभी बैंकों को अपने ग्राहकों का KYC वेरिफिकेशन कराने का निर्देश दिया है। केवाईसी अपडेट नहीं होने के कारण ग्राहकों को अपने खाते से जुड़ने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। चलिए जानते हैं कि बैंकों के लिए क्यों जरूरी होती है केवाईसी। पढ़िए पूरी खबर।

By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Fri, 04 Aug 2023 01:15 PM (IST)
Hero Image
Importance of KYC: Why KYC Is Important for Banks What Is Benefits of KYC
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: हर बैंक के ग्राहकों को नो योर कस्टमर (KYC) करवाना अनिवार्य होता है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने भी सबी बैंकों से उनके ग्राहकों का केवाईसी करने का निर्देश जारी किया है। केवाईसी अपडेट नहीं करने से ग्राहकों को उनके अकाउंट संबंधी कई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

बैंको के लिए क्यों जरूरी होता है KYC?

आपको बता दें कि बैंको के लिए KYC इसलिए जरूरी होता है ताकि बैंक नियमित जांच और अपडेट के माध्यम से अपने रिकॉर्ड को अपडेट और प्रासंगिक रखें।

केवाईसी दस्तावेजों में पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार नंबर होने का प्रमाण, मतदाता पहचान पत्र, नरेगा द्वारा जारी जॉब कार्ड और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर द्वारा जारी पत्र वैध हैं।

KYC कब होती है जरूरी?

जब ग्राहक की जानकारी में कोई बदलाव नहीं होता है

इन स्थितियों में, ग्राहक बैंक की फाइल में मौजूद ईमेल पते, मेल, पत्र या भौतिक रूप से आधार शाखा में जाकर आधार शाखा को एक स्व-घोषणा भेज सकता है, जिसमें कहा गया है कि केवाईसी जानकारी में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

जब एड्रेस में परिवर्तन होता है

ऐसी परिस्थितियों में, ग्राहक को नवीनतम सीडीडी आवश्यकताओं के अनुसार केवाईसी कागजात को बैंक से जुड़े ईमेल, डाक मेल, एक पत्र या व्यक्तिगत मुलाकात के माध्यम से बेस शाखा में वितरित करना होता है।

यदि कोई ग्राहक आधार शाखा में नए पते की स्व-घोषणा प्रस्तुत करता है, तो उसे ग्राहक से बैंक के साथ पंजीकृत ईमेल-आईडी के माध्यम से/डाक द्वारा/पत्र द्वारा/आधार शाखा पर जाकर प्राप्त किया जा सकता है।

PNB ने KYC को लेकर जारी किया अपडेट

हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) अपने ग्राहकों से आरबीआई मानकों के अनुसार 31 अगस्त, 2023 से पहले अपने ग्राहक को जानें (केवाईसी) जानकारी अपडेट करने का आग्रह किया है।

2 अगस्त, 2023 को जारी पीएनबी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, जिन ग्राहकों के खातों में केवाईसी अपडेट होना बाकी है, उन्हें बैंक से उनके पंजीकृत पते पर दो नोटिस और उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस सूचनाएं प्राप्त हुई हैं। पीएनबी ने यह भी कहा कि केवाईसी अपडेट नहीं करवाने पर बैंक अकाउंट बंद हो सकता है।

पीएनबी ने कहा कि 

आरबीआई दिशानिर्देशों के अनुसार, सभी ग्राहकों के लिए केवाईसी करवाना अनिवार्य है। यदि आपका खाता 31.03.2023 तक केवाईसी अपडेट के लिए देय हो गया है, तो आपसे अनुरोध है कि आप अपना केवाईसी पीएनबी वन/आईबीएस/पंजीकृत ई-मेल/पोस्ट के माध्यम से या 31.08.2023 से पहले किसी भी शाखा में व्यक्तिगत रूप से जाकर अपडेट करवा लें। अपडेट न करने से आपके खाते में परिचालन पर प्रतिबंध लग सकता है।

अपडेटेड जानकारी देने का किया आग्रह

पीएनबी ग्राहकों को पीएनबी वन के माध्यम से केवाईसी अनुपालन अभ्यास के हिस्से के रूप में अपडेटेड जानकारी प्रदान करने के लिए कहा गया है, जैसे पहचान प्रमाण, पता प्रमाण, एक हालिया फोटो, पैन, आय प्रमाण, मोबाइल नंबर (यदि उपलब्ध नहीं है), या कोई अन्य केवाईसी जानकारी।