Move to Jagran APP

Share Market Holiday: 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे होंगे घोषित, क्या मंगलवार को बंद रहेगा शेयर बाजार?

4 जून 2024 यानी मंगलवार को लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होंगे। हालांकि इस मौके पर बीएसई और एनएसई का क्या स्टेटस रहने वाला है यह सवाल देर-सबेर हर किसी के जेहन में आ रहा है। दरअसल निवेशकों के मन में यह सवाल आना लाजमी है क्योंकि देश में 7 चरणों में हुए इस चुनाव के हर चरण पर बैंक की छुट्टी रही।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Sun, 02 Jun 2024 05:00 PM (IST)
Hero Image
Share Market Holiday: 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे होंगे घोषित
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। 4 जून 2024 यानी मंगलवार को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के नतीजे घोषित होंगे। हालांकि, इस मौके पर बीएसई और एनएसई का क्या स्टेटस रहने वाला है, यह सवाल देर-सबेर हर किसी के जेहन में आ रहा है।

दरअसल, निवेशकों के मन में यह सवाल आना लाजमी है क्योंकि देश में 7 चरणों में हुए इस चुनाव के हर चरण पर बैंक की छुट्टी रही। वहीं, मुंबई में चुनाव वाले दिन शेयर बाजार बंद रहा था।

अगर आपको भी लग रहा है कि मंगलवार को शेयर बाजार बंद रहने वाला है तो बता दें, ऐसा नहीं है। चुनावी नतीजे वाले दिन भी शेयर बाजार खुलेगा।

इस दिन नहीं खुलेगा शेयर बाजार

बीएसई और एनएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर बाजार की छुट्टियों की जानकारी दी गई है। ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, बीएसई और एनएसई की इस महीने जून में केवल एक ही एक्स्ट्रा छुट्टी रहेगी।

शेयर बाजार 17 जून को बकरीद (Bakri Id) के मौके पर बंद रहेगा। इसके अलावा, शेयर बाजार केवल शनिवार और रविवार को ही बंद रहने वाला है। यानी शेयर बाजार इस महीने 15-17 जून तीन दिन लगातार बंद रहने वाला है।

ट्रेडिंग हॉलिडे के इस मौके पर इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट, करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट और एसएलबी सेगमेंट में ट्रेडिंग नहीं होगी।

ये भी पढ़ेंः 'कई परंपराएं टूटीं.. हर चरण में बदले मुद्दे, बाजार का खूब हुआ जिक्र', पढ़िए लोकसभा चुनाव के सात चरणों की सात प्रमुख बातें

जून में कितने दिन बंद रहेगा शेयर बाजार

1 जून: शनिवार

2 जून: रविवार

8 जून: शनिवार

9 जून: रविवार

15 जून: शनिवार

16 जून: रविवार

17 जून: सोमवार

22 जून: शनिवार

23 जून: रविवार

29 जूनः शनिवार

30 जून: रविवार

ये भी पढ़ेंः Stocks Tips: इन तीन शेयरों में बन रहा कमाई का शानदार मौका, एक्सपर्ट ने दी खरीदने की सलाह

ये भी पढ़ेंः गेमिंग साइट्स को नहीं मिलेगा स्टॉक एक्सचेंज का रियल टाइम डेटा, गेम में पैसों के लेनदेन के चलते सेबी की सख्ती