चालू वित्त वर्ष में 6.3 प्रतिशत की दर से विकास करेगी भारतीय अर्थव्यवस्था, महंगाई में आएगी गिरावट: वर्ल्ड बैंक
World Bank की ओर से निकाली गई इंडिया डेपलपमेंट अपडेट रिपोर्ट में चालू वित्त वर्ष के विकास दर के अनुमान को 6.3 प्रतिशत पर बरकरार रखा गया है। साथ ही कहा गया कि महंगाई में आगे कमी देखने को मिलेगी। इसके पीछे की वजह सरकार द्वारा कदम उठाना और आपूर्ति का बढ़ना है।
By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Tue, 03 Oct 2023 12:35 PM (IST)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय अर्थव्यवस्था चालू वित्त वर्ष में 6.3 प्रतिशत की दर से विकास कर सकती है। इसकी वजह देश में लगातार बढ़ रहा निवेश और घरेलू मांग का बढ़ना है। ये जानकारी मंगलवार को वर्ल्ड बैंक की ओर से जारी की गई एक रिपोर्ट में दी गई।
भारतीय अर्थव्यवस्था में लचीलापन
वर्ल्ड बैंक की इंडिया डेपलपमेंट अपडेट (IDU) रिपोर्ट में कहा गया कि वैश्विक अर्थव्यवस्था के मुकाबले भारतीय अर्थव्यवस्था में लचीलापन बना हुआ है। इस कारण से भारतीय अर्थव्यवस्था में रफ्तार बनी रहेगी।
According to World Bank's latest India Development Update (IDU), the World Bank has retained India’s GDP growth forecast for the financial year 2023-24 at 6.3% and noted that the country continued to show resilience against the backdrop of a challenging global environment. pic.twitter.com/G80Kugz0mT
— ANI (@ANI) October 3, 2023
महंगाई में आएगी गिरावट
वर्ल्ड बैंक ने कहा कि दक्षिण एशिया रीजन की ग्रोथ में भारत का हिस्सा सबसे बड़ा होगा। भारत वित्त वर्ष 2023-24 में 6.3 प्रतिशत की दर से विकास कर सकता है।
महंगाई के मोर्चे पर रिपोर्ट में बताया गया कि खाद्य वस्तुओं की कीमतों में गिरावट आ सकती है। सरकार की ओर से उचित कदम उठाए जाने के कारण और आपूर्ति बढ़ने के कारण कीमतों में कमी आएगी।
ये भी पढ़ें- PMI Data September: सितंबर में मैन्यूफैक्चरिंग गतिविधियों की वृद्धि दर घटी, पीएमआई 57.5 पर रहा