Jagran Trending: Cryptocurrencies को इन सेलिब्रिटिज ने किया है प्रमोट, कुछ पर मुकदमे भी चले
Gwyneth Paltrow Kim Kardashian और Floyd Mayweather जैसी सेलिब्रिटीज ने Cryptocurrencies और NFTs को प्रमोट किया है। विश्व के कुछ चर्चित चेहरों पर इस मामले में मुकदमा भी चल रहा है। कुछ छोखाधड़ी करने वालों ने तो बिना सेलिब्रिटीज को बताए ही उनके नाम का इस्तेमाल किया है।
Gwyneth Paltrow
Kim Kardashian
Buying crypto has often felt exclusionary. In order to democratize who can participate, @CashApp is now making it easy to gift Bitcoin. I’m giving out $500k worth of Bitcoin for the holidays. Follow @cashapp + drop your $cashtag below w/ #CashAppGifting to enter.
— Gwyneth Paltrow (@GwynethPaltrow) December 20, 2021
फ्लॉयड मेवेदर
बॉक्सिंग चैंपियन फ्लॉयड मेवेदर (Floyd Mayweather) का नाम क्रिप्टोकरेंसी EthereumMax से जुड़ा हुआ है। मेवेदर ने इस क्रिप्टोकरेंसी को प्रमोट करने से कितनी कमाई की थी इसकी जानकारी नहीं दी और इसे लेकर 2018 में सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने उन पर मुकदमा किया।जैमी फॉक्स
Looking forward to participating in the new @cobinhood Token! ZERO fee trading! #CryptoCurrency #BitCoin #ETH – https://t.co/1XFiosn22S pic.twitter.com/A7es0C2Rxr
— Jamie Foxx (@iamjamiefoxx) September 18, 2017
पैरिस हिल्टन
पैरिस हिल्टन लगातार डिजिटल एसेट्स के प्रति अपनी दिलचस्पी दिखाती रही हैं। इनमें क्रिप्टोकरेंसी और NFTs भी शामिल हैं। उन्होंने Metaverse के लिए इवेंट भी किया है। उन्होंने पहले 'द टुनाइट शो स्टारिंग जिम्मी फाल्कन' पर आधारित एनएफटी टेक्नोलॉजी को भी प्रमोट किया था।Loves it #Bitcoin😍💎 https://t.co/qST5nhFWpx
— ParisHilton.eth (@ParisHilton) September 3, 2021
माइक टाइसन
माइक टाइसन क्रिप्टोकरेंसी सोलाना को प्रमोट करते नजर आए। उन्होंने ट्विटर पर अपने 57 लाख फॉलोअर्स से पूछा था कि उनकी नजर में इस क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें कहां तक जाएंगी।All in on Solana… Just copped a Catalina Whale... pow pow! pic.twitter.com/97voS15B8y
— Mike Tyson (@MikeTyson) January 12, 2022