World Senior Citizens Day 2023: माता-पिता के लिए लेना चाहते हैं स्पेशल एफडी? जानिए ब्याज दर और बाकी जानकारी
World Senior Citizens Day 2023 आज पूरी दुनिया World Senior Citizens Day मना रही है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपको अपने रिटायरमेंट को सुरक्षित करना या फिर अपने माता-पिता के लिए कौन-सा एफडी ओपन करवाना चाहिए। यह स्पेशल एफडी आर्थिक लाभ के लिए काफी फायदेमंद होगा। आइए इन एफडी के ब्याज दरों के बारे में जानते हैं? (नई दिल्ली बिजनेस डेस्क)
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Mon, 21 Aug 2023 12:56 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। FD Schemes For Senior Citizens: कोविड-19 महामारी के बाद का बैंकों ने सीनियर सिटीजन के लिए स्पेशल एफडी स्कीम शुरू किया है। यह एफडी उन सीनियर सिटीजन के लिए होता है जो 5 साल के एफडी ओपन करते हैं। इन स्कीम में ग्राहक को उच्च ब्याज दर का लाभ मिलता है। कई बार बैंकों ने स्पेशल एफडी की स्कीम की तारीख को आगे बढ़ा दिया है।
आपको बता दें कि अगर आप भी सीनियर सिटीजन स्पेशल एफडी में निवेश करना चाहते हैं तो आप भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक के स्पेशल एफडी में निवेश कर सकते हैं। आइए, इन एफजी के बारे में विस्तार से जानते हैं।
एसबीआई वी केयर एफडी
भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई ने सीनियर सिटीजन के लिए भी स्पेशल एफडी प्लान ओपन किया है। इस स्कीम में ग्राहक को 50 बीपीएस का अतिरिक्त प्रीमियम मिलता है। इस एफडी में 7.50 फीसदी का ब्याज मिलता है। अगर आप इस स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो आप 30 सितंबर तक निवेश कर सकते हैं।