46 करोड़ की कार
दुनिया में सबसे महंगी बताई जा रही एक कार की कीमत लगभग 46 लाख पौंड (लगभग 46 करोड़ रुपये) आंकी गई है। सोने और कीमती रत्नों से बनी यह कार 2014 में नीलाम की जाएगी। यह कार तीन श्रेणियों में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में भी दर्ज होगी।
By Edited By: Updated: Mon, 30 Mar 2015 06:40 PM (IST)
लंदन। दुनिया में सबसे महंगी बताई जा रही एक कार की कीमत लगभग 46 लाख पौंड (लगभग 46 करोड़ रुपये) आंकी गई है। सोने और कीमती रत्नों से बनी यह कार 2014 में नीलाम की जाएगी। यह कार तीन श्रेणियों में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में भी दर्ज होगी।
बेहतरीन कारों में शुमार लेम्बोर्गिनी अवेंटाडॉर एलपी 700-4 को जर्मन इंजीनियर रॉबर्ट गल्पन ने डिजाइन किया है। इस कार को पूरी तरह तैयार कर जब 2014 में पेश किया जाएगा तो इसकी कीमत 4.6 मिलियन पौंड होगी। फाइबर से निर्मित इस कार पर शुद्ध सोनी की पतली परत चढ़ाई गई है। इसमें 22 कैरेट के 500 किलोग्राम सोने का इस्तेमाल हुआ है। कार में वी 12 श्रेणी का इंजन लगाया जाएगा।