Move to Jagran APP

WPI Inflation Data: मई में थोक महंगाई दर बढ़कर 2.61 फीसदी हुई, खाद्य उत्‍पाद महंगे होने से आई तेजी

WPI Inflation वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने आज मई के होलसेल प्राइस इंडेक्स (Wholesale Price Index) यानी डब्ल्यूपीआई (WPI) के आंकड़े जारी कर दिया है। मई में थोक महंगाई दर 2.61 फीसदी रही। खाद्य पदार्थों की कीमतों में लगातार तेजी की वजह से महंगाई दर बढ़ गया। मई में रिटेल महंगाई भी 4.75 फीसदी रही जो 12 महीने के निचले स्तर पर है।

By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Published: Fri, 14 Jun 2024 11:55 AM (IST)Updated: Fri, 14 Jun 2024 12:17 PM (IST)
मई में थोक महंगाई दर में नरमी आई

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने मई महीने के थोक महंगाई (WPI Inflation Data) के आंकड़े जारी किए हैं। मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में थोक महंगाई में दर में लगातार तेजी है।

12 तारीख को जारी रिटेल महंगाई में मामूली गिरावट आई थी। लेकिन, थोक महंगाई दर में तेजी बरकरार है। 

होलसेल प्राइस इंडेक्स (Wholesale Price Index) यानी डब्ल्यूपीआई (WPI) आधारित महंगाई मई में 2.61 प्रतिशत थी।

खाद्य पदार्थों, विशेषकर सब्जियों और विनिर्मित वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि के कारण मई में थोक मुद्रास्फीति में लगातार तीसरे महीने वृद्धि हुई है।

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के बयान में कहा कि

मई 2024 में मुद्रास्फीति की सकारात्मक दर मुख्य रूप से खाद्य पदार्थों, खाद्य उत्पादों के निर्माण, कच्चे पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, खनिज तेल, अन्य विनिर्माण आदि की कीमतों में वृद्धि के कारण है।

इन चीजों के बढ़े दाम

मई में सब्जियों की महंगाई दर 32.42 फीसदी रही, जो पिछले महीने 23.60 फीसदी थी। प्याज की महंगाई दर 58.05 फीसदी रही, जबकि आलू की महंगाई दर 64.05 फीसदी रही। इसके अलावा मई में दालों की महंगाई दर 21.95 फीसदी बढ़ी है।

ईंधन और बिजली बास्केट में मुद्रास्फीति 1.35 प्रतिशत रही, जो अप्रैल के 1.38 प्रतिशत से मामूली कम है। मैन्यूफैक्चरड प्रोडक्ट में मुद्रास्फीति 0.78 प्रतिशत थी, जो अप्रैल में (-) 0.42 प्रतिशत से ज्यादा थी।

यह भी पढ़ें- Aadhar Card: फ्री में आधार अपडेट के लिए आज नहीं है आखिरी दिन, सरकार ने बढ़ा दी डेडलाइन

पिछले महीने कैसे थी थोक महंगाई दर

अप्रैल 2024 में 1.26 फीसदी रही थी, यह 13 महीने के उच्चतम स्तर था। वहीं,मार्च 2024 में डब्ल्यूपीआई 0.53 फीसदी था। अगर फरवरी की बात करें तो इस महीने थोक महंगाई 0.20 फीसदी थी और जनवरी में 0.27 फीसदी थी।

मई में कैसे थी रिटेल महंगाई

मई में रिटेल महंगाई 4.75 फीसदी रही, यह 12 महीने का निचला स्तर पर है। वहीं, अप्रैल 2024 में रिटेल महंगाई 4.83 प्रतिशत थी।

यह भी पढ़ें- Onion Price Hike: फिर आम जनता को रुला रहा है प्याज, आलू के भी बढ़ रहे हैं भाव

 


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.