WPI Inflation Sept 2022: महंगाई से लोगों को जल्द मिल सकती है राहत, लगातार चौथे महीने गिरी थोक मुद्रास्फीति
WPI Inflation September 2022 थोक महंगाई के मोर्चे पर लोगों को बड़ी राहत मिलती हुई नजर आ रही है। थोक महंगाई दर (WPI Inflation Rate) गिरकर 10.7 प्रतिशत रह गई है। पिछले अगस्त में यह 12.41 प्रतिशत थी।
By Abhinav ShalyaEdited By: Updated: Fri, 14 Oct 2022 12:13 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सितंबर के महीने में खुदरा मुद्रास्फीति (CPI Inflation) में बढ़ोतरी के बाद भी आम लोगों को जल्द ही महंगाई से राहत मिल सकती है। ऐसा इसलिए, क्योंकि सरकार की ओर से जारी किए गए थोक मुद्रास्फीति के आकंड़ों में महंगाई लगातार चौथे महीने कम होकर 10.70 प्रतिशत पर आ गई है। थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति अगस्त में 12.41 प्रतिशत थी।
यह लगातार 18 वां महीना है, जब थोक मूल्य मुद्रास्फीति (WPI) दो अंकों में बनी हुई है। आपको बता दें कि इस साल मई में थोक मूल्य सूचकांक ने 15.88 फीसदी की रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ था।
इन वस्तुओं पर कम हुईं थोक महंगाई
खाने-पीने के चीजों पर महंगाई 8.08 प्रतिशत पर आ गई है, जो पिछले महीने 9.93 प्रतिशत पर थी। ईंधन और पावर पर महंगाई गिरकर 32.61 प्रतिशत पर आ गई है, जो कि पिछले महीने 33.67 प्रतिशत पर थी। मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स पर महंगाई गिरकर 6.34 प्रतिशत पर आ गई है, जो कि पिछले महीने 7.51 प्रतिशत पर थी। अंडा, मीट और मछली पर महंगाई दर गिरकर 3.63 प्रतिशत पर आ गई है, जो कि पिछले महीने 7.88 प्रतिशत पर थी।
इन वस्तुओं की थोक कीमतों में हुआ इजाफा
सब्जियों में महंगाई अब बढ़कर 39.66 प्रतिशत पर पहुंच गई है, जो कि पिछले महीने 22.30 प्रतिशत थी। आलू पर महंगाई अब बढ़कर 49.79 प्रतिशत पर पहुंच गई है, जो कि पिछले महीने 43.56 प्रतिशत थी।