WPI Inflation September 2023: मुद्रास्फीति में गिरावट, सितंबर में -0.26 प्रतिशत के निचले स्तर पर आई महंगाई दर
WPI inflation सरकार ने सितंबर महीने में थोक महंगाई दर जारी कर दिया है। इस महीने भी महंगाई दर में गिरावट देखने को मिली है।इस बार सितंबर महीने में महंगाई दर (-) 0.26 फीसदी रहा है। वहीं अगस्त में महंगाई दर (-) 0.52 फीसदी था। आइए जानते हैं कि जून के महीने में किस वस्तु की महंगाई दर कितनी रही है? (जागरण फाइल फोटो)
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Mon, 16 Oct 2023 12:17 PM (IST)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार सितंबर में महंगाई दर (-) 0.26 फीसदी रहा। इस साल अगस्त में यह (-) 0.52 प्रतिशत था। सितंबर में महंगाई दर के नीचले स्तर पर पहुंचने के पीछे की वजह है कि इस महीने रासायनिक और रासायनिक उत्पादों, खनिज तेल, कपड़ा, बुनियादी धातुओं और खाद्य उत्पादों की कीमतों में गिरावट आई है। पिछले साल इसी महीने यानी सितंबर में यह सामान काफी महंगा था।
इसी के साथ वहीं, सितंबर में खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति घटकर 3.35 प्रतिशत हो गई जो कि अगस्त में यह 10.60 फीसदी थी। आपको बता दें कि लगातार 6 महीने से WPI डेटा में नकारात्मक रुझान देखने को मिल रहा है। जुलाई में तोक महंगाई दर -1.36 फीसदी थी।
महंगाई दर में क्यों आई कमी
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि सितंबर 2023 में पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में रासायनिक और रसायन उत्पादों, खनिज तेल, कपड़ा, बुनियादी धातुओं और खाद्य उत्पादों की कीमतों में गिरावट के कारण महंगाई दर में गिरावट है।