Yatharth Hospital IPO के निवेशकों से मिला अच्छा रिस्पॉन्स, आखिरी दिन 36.16 गुना सब्सक्राइब होकर बंद हुआ ऑफर
यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज की सार्वजनिक प्रारंभिक पेशकश (आईपीओ) जो चार दिनों तक चली आज आखिरी दिन 36.16 गुना सब्सक्राइब होकर बंद हो गई। यथार्थ हॉस्पिटल के वर्तमान में दिल्ली एनसीआर में तीन सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल और मध्य प्रदेश में एक मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल है जिसकी कुल बिस्तर क्षमता 1405 है। पढ़िए क्या है हॉस्पिटल का प्लान जानिए पूरी डिटेल।
By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Fri, 28 Jul 2023 10:55 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: चार दिनों तक चले यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज (Yatharth Hospital and Trauma Care Services) के इनिशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) आज आखिरी दिन 36.16 गुना सब्सक्राइब होकर बंद हुआ।
कितने शेयरों के लिए मिली बोलियां?
बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, 686.55 करोड़ रुपये की शुरुआती शेयर बिक्री में 1,65,17,823 शेयरों के मुकाबले 59,72,19,800 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।
इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज (Intensive Fiscal Services), एंबिट प्राइवेट (Ambit Private) और आईआईएफएल सिक्योरिटीज (IIFL Securities) इस ऑफर के प्रबंधक थे।
किसने कितना किया सब्सक्राइब?
योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) ने ऑफर के हिस्से को 85.10 गुना सब्सक्राइब किया, गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) ने अपने हिस्से को 37.22 गुना सब्सक्राइब किया और खुदरा व्यक्तिगत निवेशक ने इस ऑफर को 8.34 गुना सब्सक्राइब किया।क्या था ऑफर?
यथार्थ हॉस्पिटल ने आईपीओ 26 से 28 जुलाई चार दिनों तक के खोला था। यथार्थ हॉस्पिटल ने इस आईपीओ की प्राइस बैंड 285-300 रुपये प्रति शेयर रखी थी।इस आईपीओ में 490 करोड़ रुपये तक का फ्रेश इश्यू और 65,51,690 इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल के तहत हुई थी। आपको बता दें कि हॉस्पिटल के आईपीओ को ऑफर के पहले दिन पूरा सब्सक्रीप्शन मिला था। वहीं आईपीओ ऑफर के एक दिन पहले यथार्थ हॉस्पिटल ने एंकर निवेशकों से 206 करोड़ रुपये जुटाए थे।