पहले ही दिन Yatharth Hospital के शेयर का रहा शानदार प्रदर्शन, इन कंपनी के स्टॉक उछलकर हुए बंद
Stock Update भारतीय शेयर बाजार में आज यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज लिमिटेड कंपनी लिस्ट हुई है। यथार्थ हॉस्पिटल के शेयर में शानदार तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर आज 11 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। आज भारतीय शेयर बाजार के दोनों सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए हैं। बीएई में लिस्टिड कंपनियों में आज महिंद्रा एंड महिंद्रा टॉप गेनर रहा है।
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Mon, 07 Aug 2023 07:24 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय शेयर बाजार आज बढ़त के साथ बंद हुआ है। आज बीएसई सेंसेक्स 232.23 अंक या 0.35 प्रतिशत बढ़कर 65,953.48 पर बंद हुआ और एनएसई निफ्टी 80.30 अंक या 0.41 प्रतिशत बढ़कर 19,597.30 पर पहुंच गया। बाजार के बंद होने से पहले कई कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। आइए, जानते हैं कि आज किस कंपनी के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं।
यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज लिमिटेड शेयर
आज यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज लिमिटेड शेयर बाजार में लिस्ट हुए थे। कंपनी के शेयर बाजार बंद होते समय कंपनी के शेयर 11 फीसदी की छलांग लगाकर बंद हुए हैं। आज सुबह यथार्थ हॉस्पिटल के प्रति शेयर की 300 रुपये की कीमत पर लिस्ट हुई थी।
आज बीएसई पर स्टॉक ने 1.33 फीसदी की बढ़त के साथ 304 रुपये पर कारोबार शुरू किया। वहीं, दिन के दौरान कंपनी के शेयर 14.23 प्रतिशत उछलकर 342.70 रुपये पर पहुंच गया। इसके बाद यह अंत में 11.25 प्रतिशत बढ़कर 333.75 रुपये पर बंद हुआ।
एनएसई पर कंपनी के शेयर इश्यू प्राइस से 2 फीसदी ऊपर 306.10 रुपये पर सूचीबद्ध हुए थे। बाद में कंपनी के शेयर 10.43 फीसदी की तेजी के साथ 331.30 रुपये पर बंद हुआ। आज दिन के दौरान बीएसई पर कंपनी के कुल 15.16 लाख शेयरों और एनएसई पर 2.21 करोड़ से अधिक शेयरों का कारोबार हुआ।
आपको बता दें कि यथार्थ हॉस्पिटल का बाजार मूल्यांकन 2,865.25 करोड़ रुपये था। यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज का आईपीओ को 28 जुलाई को बंद हुआ था, आखिरी दिन कंपनी का आईपीओ 36.16 गुना सब्सक्राइब हुआ।