Move to Jagran APP

निवेशकों के लिए Yatra Online इस दिन से खोल रही है अपना IPO, जानिए कितना है प्राइस बैंड और ऑफर साइज

ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी यात्रा ऑनलाइन ने आज अपने आईपीओ की घोषणा की। कंपनी ने आईपीओ के लिए मूल्य सीमा भी निर्धारित की है। आईपीओ के बाद इस कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे। आपको बता दें कि कंपनी ने इस आईपीओ का हाईअर प्राइस बैंड 150 रुपये के नीचे रखा है। पढ़िए क्या है ऑफर और पूरी खबर।

By AgencyEdited By: Gaurav KumarUpdated: Tue, 12 Sep 2023 03:39 PM (IST)
Hero Image
आईपीओ के बाद कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे।
नई दिल्ली, एजेंसी: फ्लाइट टिकट, होटल, बस और हॉलीडे पैकेज की ऑनलाइन सुविधा देने वाली ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी यात्रा ऑनलाइन (Yatra Online) ने आज अपने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) के तिथि की घोषणा कर दी।

इसके अलावा कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड भी सेट कर दिया है। आपको बता दें कि कंपनी ने प्राइस बैंड की अधिकतम सीमा 150 रुपये के नीचे रखी है। आईपीओ के बाद कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे।

कब खुला रहा है ऑफर?

आपको बता दें कि कंपनी का आईपीओ ऑफर 15 सितंबर को खुल रहा है जो 20 सितंबर के कारोबारी समय के खत्म होने के बाद बंद हो जाएगा। कंपनी ने इस आईपीओ का प्राइस बैंड 135-142 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है।

कंपनी ने कहा, निवेशक न्यूनतम 105 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 105 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोली लगा सकते हैं।

कितना है फैश इश्यू?

आईपीओ में 602 करोड़ रुपये के फ्रैश इश्यू और 12,183,099 शेयरों की बिक्री के लिए कंपनी ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) जारी करेगी। प्राइस बैंड की उपरी सीमा के आधार पर देखें तो कंपनी इस आईपीओ से 775 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास कर रही है।

कंपनी कहां करेगी पैसे का इस्तेमाल?

यात्रा ऑनलाइन के सीईओ ध्रुव श्रृंगी ने कहा कि

फ्रैश इश्यू से प्राप्त आय का उपयोग रणनीतिक निवेश, अधिग्रहण और इनऑर्गेनिक विकास के लिए 150 करोड़ रुपये तक किया जाएगा।

सीईओ ध्रुव श्रृंगी ने यहा भी कहा कि आईपीओ का एक और महत्वपूर्ण हिस्सा, ग्राहक अधिग्रहण और प्रतिधारण, प्रौद्योगिकी और अन्य जैविक विकास पहल और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों में निवेश के लिए 392 करोड़ रुपये का उपयोग किया जाएगा।

कौन है आईपीओ का लीड मैनेजर?

आपको बता दें कि एसबीआई कैपिटल मार्केट्स, डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स और आईआईएफएल सिक्योरिटीज इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं और लिंक इनटाइम इंडिया ऑफर के रजिस्ट्रार हैं।