Move to Jagran APP

Yatra Online IPO: निवेशकों के लिए नए शेयर खरीदने का एक और मौका, आने वाला है इस कंपनी का आईपीओ

Yatra Online IPO जैसे-जैसे 2022 अपनी समाप्ति की तरफ बढ़ रहा है कंपनियों में आईपीओ लाने की होड़-सी मच रही है। हाल के दिनों में बीकाजी और स्टार हेल्थ सहित कई आईपीओ लॉन्च किए गए हैं। अब यात्रा ऑनलाइन भी जल्द ही अपना आईपीओ उतार सकती है।

By Siddharth PriyadarshiEdited By: Updated: Sat, 19 Nov 2022 03:54 PM (IST)
Hero Image
Yatra Online gets Sebi's Permission to launch IPO
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Yatra Online IPO: यात्रा ऑनलाइन ने कहा है कि उसकी सहायक भारतीय कंपनी यात्रा ऑनलाइन लिमिटेड को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी की मंजूरी मिल गई है। रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के मसौदे के अनुसार प्रस्तावित आईपीओ में यात्रा इंडिया द्वारा 750 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का ऑफर और 9,328,358 इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) शामिल है।

ओएफएस के हिस्से के रूप में, टीएचसीएल ट्रैवल होल्डिंग्स साइप्रस लिमिटेड और पंडारा ट्रस्ट अपने ट्रस्टी विस्तारा आईटीसीएल (इंडिया) के माध्यम से शेयरों की बिक्री करेगी।

नैस्डैक में लिस्ट है कंपनी

सूचीबद्ध यात्रा ऑनलाइन इंक ने एक बयान में कहा कि यात्रा ऑनलाइन लिमिटेड को मार्च में दायर डीआरएचपी के संबंध में सेबी से 17 नवंबर को अंतिम अवलोकन पत्र मिला है। सेबी द्वारा अवलोकन पत्र मिलने का मतलब है कि कंपनी आईपीओ लाने के लिए आगे बढ़ सकती है। अवलोकन पत्र जारी होने की तारीख से 12 महीने की अवधि के भीतर प्रस्तावित आईपीओ सदस्यता के लिए खुल सकता है।

क्या है कंपनी की योजना

ड्राफ्ट पेपर्स के अनुसार, ट्रैवल सर्विस प्रोवाइडर ने नए इश्यू से प्राप्त शुद्ध आय का उपयोग रणनीतिक निवेश, अधिग्रहण और ग्राहकों की संख्या बढ़ने के उद्देश्य के लिए की जाएग। आईपीओ से प्राप्त आय का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी किया जाएगा।

यात्रा ऑनलाइन की साख

कंपनी लगभग 700 बड़े कॉर्पोरेट ग्राहकों और 46,000 से अधिक पंजीकृत एसएमई ग्राहकों के साथ भारत में अग्रणी कॉर्पोरेट यात्रा सेवा प्रदाता है। इसके चलते कंपनी को उम्मीद है कि वह आईपीओ के जरिए भारतीय बाजार में अपनी साख और भी मजबूत कर सकेगी। एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड, डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड और आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

(डिस्क्लेमर- यह जानकारी सामान्य सूचनाओं पर आधारित है। निवेश करते समय अपने विवेक का इस्तेमाल करें।)

ये भी पढ़ें-

Bikaji Foods IPO: 8 फीसद प्रीमियम पर खुले बीकाजी फूड्स के शेयर, निवेशकों को हुआ तगड़ा मुनाफा

IPO में निवेश करने वालों के लिए मौका, Blackstone के समर्थन वाली इस कंपनी ने सेबी में जमा कराए ड्राफ्ट पेपर