Yatra IPO इस हफ्ते शुक्रवार को खुलेगा, 600 करोड़ से अधिक का होगा फ्रेश इश्यू
Yatra Online IPO ट्रैवल कंपनी यात्रा ऑनलाइन लिमिटेड का आईपीओ 15 सितंबर को खुलने जा रहा है। आम निवेशक इसमें 20 सितंबर तक बोली लगा सकते हैं। यात्रा आईपीओ में 602 करोड़ रुपये का फ्रैश इश्यू होगा। कंपनी की ओर से आईपीओ में जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल ग्रोथ ग्राहक अधिग्रहण के साथ टेक्नोलॉजी में निवेश के लिए किया जाएगा।
By AgencyEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Tue, 12 Sep 2023 09:21 AM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। Yatra Online IPO: ऑनलाइन ट्रैवल सर्विस देने वाली कंपनी यात्रा ऑनलाइन लिमिटेड का आईपीओ शुक्रवार 15 अप्रैल को खुलने जा रहा है। ये आईपीओ 20 सितंबर तक आम निवेशकों के लिए खुला रहेगा।
कंपनी के आरएचपी में दी गई जानकारी के मुताबिक, आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए एक दिन पहले 14 सितंबर को खुल जाएगा।
प्री-आईपीओ प्लेसमेंट में कंपनी ने जुटाए पैसे
कंपनी की ओर से प्री-आईपीओ प्लेसमेंट में 62 करोड़ रुपये राइट इश्यू के जरिए जुटाए गए हैं। इसके लिए कंपनी ने 26.27 लाख शेयर 236 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से निवेशकों को अलॉट किए हैं।
ये भी पढ़ें- Reliance Retail की हफ्ते भर में ही बढ़ गई वैल्यूएशन, केकेआर करेगा 2069 करोड़ का निवेश
यात्रा आईपीओ की डिटेल्स
यात्रा आईपीओ में 602 करोड़ रुपये का फ्रैश इश्यू होगा। पहले 750 करोड़ रुपये था। इसके साथ ही इसमें 1.22 करोड़ शेयरों का ओएफएस रखा गया है। इस ओएफएस में प्रमोटर्स के अलावा, टीएचसीएल ट्रैवल होल्डिंग साइप्रस लिमिटेड की ओर से शेयरों की बिक्री की जाएगी।
ओएफएस में टीएचसीएल ट्रैवल होल्डिंग साइप्रस लिमिटेड के 1.17 करोड़ इक्विटी शेयर और निवेशक पंडारा ट्रस्ट - स्कीम I के 4.31 लाख शेयर शामिल हैं, जिसका प्रतिनिधित्व इसके ट्रस्टी विस्ट्रा आईटीसीएल (इंडिया) लिमिटेड द्वारा किया जाता है।ये भी पढ़ें- Lulu Group भारत में करेगा विस्तार, चेन्नई और अहमदाबाद में खोलेगा शॉपिंग मॉल