Move to Jagran APP

Year Ender 2023: Kamath से Falguni Nayar तक, ये रहे इस साल के टॉप Startup; जानिए सारी डिटेल्स

Top Startup 2023 2023 में ओपन हुए कई स्टार्टअप शुरू हुए थे। इन स्टार्टअप में से कुछ स्टार्टअप का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। आपको बता दें कि इस पूरे साल में फंडिंग विंटर (Funding Winter) का दौर जारी रहा। ऐसे में स्टार्टअप में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। इसकी वजह थी फंडिंग में कमी। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि इस साल के Top Startup कौन-से हैं।

By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Tue, 19 Dec 2023 09:30 AM (IST)
Hero Image
Kamath से Falguni Nayar तक (जागरण फाइल फोटो)
 बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। कुछ दिनों में 2023 साल खत्म हो जाएगा। इस साल में कई लोगों ने अपना स्टार्टअप खोला था। इन स्टार्टअप (Startup) में से कई स्टार्टअप ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया तो वहीं पर कुछ स्टार्टअप खराब प्रदर्शन की वजह से बंद हो गए। आपको बता दें कि यह साल स्टार्टअप के लिए उतना खास नहीं रहा है। फंड की कमी की वजह से इस साल को फंडिंग विंटर (Funding Winter) भी कहा जा रहा है।

फंड की कमी की वजह से कई स्टार्टअप शुरू होते ही बंद हो गए थे। वहीं, कई स्टार्टअप (Top Startup 2023) ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। आज हम आपको कुछ स्टार्टअप और उनके फाउंडर के बारे में बताएंगे जिनका प्रदर्शन इस साल काफी अच्छा रहा।  

यह भी पढ़ें- Year Ender 2023: शेयर मार्केट, SIP से लेकर mutual fund रहे निवेश के बेस्ट ऑप्शन, ये हैं टॉप इन्वेस्टमेंट टूल्स

जेरोधा स्टार्टअप

2023 में टॉप स्टार्टअप (Top Startup) में सबसे पहला नाम जेरोधा (Zerodha) का है। जेरोधा के संस्थापक नितिन कामथ और निखिल कामथ है। इनकी वार्षिक वेतन 200 करोड़ रुपये है। कंपनी द्वारा जारी फाइलिंग के अनुसार नितिन कामथ की पत्नी और जेरोधा की निदेशन सीमा पाटिल का सैलरी पैकेज 36 करोड़ रुपये है। वहीं, कामथ बंधुओं यानी नितिन कामथ और निखिल कामथ ने खुद की सैलरी पैकेज 72 करोड़ रुपये बताई है।

देश में ओयो (OYO) का स्टार्टअप शुरू करने वाले रितेश अग्रवाल का नाम भी स्टार्टअप ऑफ द इयर में शामिल है। हालांकि, इनकी वेतन जेरोधा के संस्थापक की तुलना में काफी कम था। इनकी सालाना सैलरी 12 करोड़ रुपये बताई जा रही है।  वहीं, नायका (Nykaa) की फाउंडर फाल्गुनी नायर की वार्षिक वेतन 2 करोड़ रुपये है। जबकि, कुछ समय पहले वह देश की सबसे अमीर महिला की लिस्ट में शामिल थी।

यह भी पढ़ें- एक बैंक अकाउंट नंबर से ओपन कर सकते हैं इतने UPI ID, यहां जानें पूरी डिटेल्स

2023 में टॉप स्टार्टअप

स्टार्टअप संस्थापक वार्षिक वेतन
ज़ीरोधा निखिल और नितिन कामथ प्रत्येक 72 करोड़ रुपये
ओयो रितेश अग्रवाल 12 करोड़ रुपये
गेम्सक्राफ्ट दीपक सिंह अहलावत 10.1 करोड़ रुपये
पर्पल मनीष तनेजा और राहुल दाश प्रत्येक 6.75 करोड़ रुपये
पेटीएम विजय शेखर शर्मा 4 करोड़ रुपये
रेटगेन साहिल बरुआ और कपिल भारती प्रत्येक 3.1 करोड़ रुपये
ब्लूस्टोन गौरव सिंह कुशवाह 3 करोड़ रुपये
कैरेटलेन मिथुन सचेती 2.62 करोड़ रुपये
boAT अमन गुप्ता और समीर मेहता प्रत्येक 2.5 करोड़ रुपये