Move to Jagran APP

Yes Bank Share Price: बैंक को हुआ तगड़ा मुनाफा तो उछल गए स्टॉक, निवेशक हुए मालामाल

Yes Bank Q4th Result 27 अप्रैल 2024 (शनिवार) को यस बैंक (Yes Bank) ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किये थे। इस नतीजे में बैंक ने बताया कि जनवरी से मार्च तिमाही में कुल मुनाफा (Yes Bank Net profit) 123 फीसदी बढ़कर 452 करोड़ रुपये हो गया है। बैंक के तिमाही नतीजों का असर आज शेयर (Yes Bank Share) पर देखने को मिला है।

By Jagran News Edited By: Priyanka Kumari Updated: Mon, 29 Apr 2024 09:43 AM (IST)
Hero Image
Yes Bank Share Price: बैंक को हुआ तगड़ा मुनाफा तो उछल गए स्टॉक
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक (Yes Bank) के शेयर में आज शानदार तेजी देखने को मिली है। बैंक के शेयर 6 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं। 27 अप्रैल 2024 (शनिवार) को बैंक ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किये थे।

इस नतीजे में बैंक ने बताया कि चौथी तिमाही में कुल मुनाफा (Yes Bank Net profit) 123 फीसदी बढ़कर 452 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की इसी तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 202 करोड़ रुपये था।

आज सुबह 9.20 पर बैंक के शेयर 26.85 रुपये प्रति शेयर पर था। खबर लिखते वक्त बैंक के शेयर 5.54 फीसदी की तेजी के साथ 27.60 प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है।

मार्च तिमाही में कैसी रही बैंक की परफॉर्मेंस

  • यस बैंक के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर शानदार उछाल देखने को मिला है। बैंक को वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में 123 फीसदी का कुल मुनाफा हुआ है।
  • यस बैंक के ग्रॉस नॉन परफोर्मिंग असेट (NPA) 1.7 फीसदी हो गई है। यह पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 2.2 फीसदी थी।
  • मार्च तिमाही में बैंक का नेट इंटरेस्ट केट मार्जिन 2.4 फीसदी पर स्थिर बना हुआ है।
  • अगर बात करें इंटरेस्ट रेट से होने वाली कमाई पर तो इस तिमाही बैंक को 2,153 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। यह पिछले साल की इसी अवधि में 2.1055 करोड़ रुपये थी।
  • मार्च तिमाही में बैंक का CASA रेश्यो 30.8 फीसदी है। इसी के साथ बैंक का लोन रेट मार्जिन में भी तेजी आई है।