Yes Bank Share Price : यस बैंक के शेयरों की तूफानी रफ्तार, कहां तक जाएगा भाव?
यस बैंक के शेयर पिछले काफी समय से शांत थे लेकिन शुक्रवार को इसमें 11 फीसदी से अधिक उछाल दिखा। आखिर में यह 11.14 फीसदी के उछाल के साथ 26.63 रुपये पर बंद हुआ। अगर यस बैंक के 52 हफ्ते के हाई लेवल की बात करें तो यह 32.81 रुपये है जो इसने 9 फरवरी 2024 को बनाया था। लो-लेवल 14.10 रुपये पर है जहां ये अक्टूबर 2023 में था।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। शेयर मार्केट में शुक्रवार को मुनाफावसूली दिखी, जिसके चलते सेंसेक्स गिरावट और निफ्टी मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। लेकिन, मुनाफावसूली के बीच भी कुछ शेयरों में जबरदस्त उछाल दिखा। इनमें प्राइवेट सेक्टर का यस बैंक भी शामिल है।
यस बैंक के शेयर पिछले काफी समय से शांत थे, लेकिन शुक्रवार को इसमें 11 फीसदी से अधिक उछाल दिखा। आखिर में यह 11.14 फीसदी के उछाल के साथ 26.63 रुपये पर बंद हुआ। अगर यस बैंक के 52 हफ्ते के हाई लेवल की बात करें, तो यह 32.81 रुपये है, जो इसने 9 फरवरी 2024 को बनाया था। लो-लेवल 14.10 रुपये पर है, जहां ये अक्टूबर 2023 में पहुंचा था।
यस बैंक का कारोबारी हाल
यस बैंक के मुताबिक, जून तिमाही में उसका डेट और एडवांस साल-दर-साल 14.8 प्रतिशत बढ़कर जून तिमाही में 2,29,920 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 2,00,204 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान डिपॉजिट पिछले साल की समान तिमाही के 2,19,369 करोड़ रुपये से 2,64,910 करोड़ रुपये हो गई। इसमें तिमाही आधार पर 20.8 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
यस बैंक का जून तिमाही में यस बैंक का CASA यानी करंट अकाउंट और सेविंग अकाउंट डिपॉजिट 81,405 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 64,568 रुपये था यानी इसमें 26.1 प्रतिशत का उछाल आया है। यस बैंक मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजों का एलान शनिवार, 20 जुलाई, 2024 को करेगा।
यस बैंक के शेयर
यस बैंक के शेयर (Yes Bank Share Price) पिछले काफी समय से सुस्त पड़े थे। पिछले एक महीने में इसने करीब 17 फीसदी का रिटर्न दिया है। इसमें आज की 11 फीसदी की तेजी शामिल है। वहीं, पिछले 6 महीने में यस बैंक से निवेशकों को सिर्फ 11 फीसदी की कमाई हुई है। एक साल की बात करें, तो यस बैंक ने जरूर करीब 55 फीसदी का रिटर्न दिया है।