EPF Passbook में नहीं शो हो रहा आपका बैलेंस? ईपीएफओ ने दिया है ये अहम अपडेट
अगर आपके मन में भी यह सवाल उलझन पैदा कर रहा है क्या पासबुक में देरी से ब्याज अपडेट होने पर ईपीएफ मेंबर को आर्थिक नुकसान होता है तो घबराइए मत आज हम आपको इसी सवाल का जवाब देने जा रहे हैं।
By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Sun, 04 Jun 2023 11:15 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: EPF सब्सक्राइबर्स को उनके भविष्य निधि पर मिलने वाला ब्याज जल्द ही देखने को मिल सकता है। आपका ब्याज आपको खाते में जमा हुआ है या नहीं, यह आप पीएफ पासबुक के माध्यम से देख सकते हैं।
आप इस पासबुक को ईपीएफओ की वेबसाइट या ऐप पर जाकर देख सकते हैं। पासबुक देखने के लिए आपको अपने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) और पासवर्ड की जरूरत होगी।
ईपीएफ सदस्य की पासबुक को ब्याज सहित अद्यतन करने से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाला प्रश्न और इसका उत्तर...#AmritMahotsav #ईपीएफ #EPFOwithyou #epf @PMOIndia @byadavbjp @Rameswar_Teli @LabourMinistry @PIB_India @MIB_India pic.twitter.com/3hsL7xmDBF
— EPFO (@socialepfo) May 31, 2023
पासबुक में देरी से ब्याज अपडेट होने पर क्या ईपीएफ मेंबर को आर्थिक नुकसान होता है?
इस सवाल को ट्वीट करते हुए EPFO को ने इस सवाल का जवाब दिया। EPFO ने बताया है कि
ईपीएफ पासबुक को अपडेट करना एक एंट्री प्रोसेस है। जिस तारीख को सदस्य की पासबुक में ब्याज दर को दर्ज किया जाता है, उसका वास्तविक वित्तीय असर नहीं होता है। मासिक बैलेंस के आधार पर दिया जाने वाला ब्याज वित्तीय वर्ष के अंत में क्रेडिट होता है और अगले साल के लिए क्रेडिट फॉरवर्ड करते समय ओपनिंग बैलेंस में दिखता है।
इसलिए, सदस्य को अपनी पासबुक में ब्याज अपडेट करने में देरी होने की स्थिति में कोई वित्तीय नुकसान नहीं होता है।इसके अलावा, यदि कोई सदस्य अपनी पासबुक में ब्याज अपडेट होने से पहले अपना ईपीएफ बकाया निकाल लेता है, तो उस स्थिति में भी, उसके दावा निपटान के समय, देय ब्याज की गणना की जाती है और सिस्टम द्वारा स्वचालित रूप से देय होने की तारीख से भुगतान किया जाता है।
इसलिए, इस मामले में भी, किसी सदस्य को कोई वित्तीय नुकसान नहीं होता है।