Zerodha Down: नहीं काम कर रहा Kite app, यूजर्स कर रहे हैं शिकायत
एक बार फिर से Zerodha यूजर्स को ट्रेड करने में परेशानी आ रही है। तकनीकी परेशानी की वजह से वह ट्रेड नहीं कर पा रहे हैं। इसको लेकर यूजर्स ने सोशल मीडिया पर शिकायत की है। इस महीने के शुरुआत में भी जीरोधा डाउन हुआ था। 3 जून को भी जीरोधा के यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा था।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। स्टॉक ब्रोकिंग फर्म जीरोधा (Zerodha) के यूजर्स एक बार फिर परेशानी के घेरे में है। जीरोधा के यूजर्स ने स्क्रीन फ्रोजन या फिर अन्य दिक्कतों को लेकर शिकायत की है। यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर शिकायत किया है।
Short story of Zerodha, retail and technical glitches.#ZerodhaDown pic.twitter.com/CuoGAvarAL
— Ashish Gupta (@AshishGupta325) June 21, 2024
यूजर्स ने शिकायत किया कि जीरोधा प्लेटफॉर्म पूरी तरह से फ्रोजन हो गया। ऐसे में उन्हें ट्रेडिंग करने में परेशानी हो रही है।
इस महीने में यह दूसरी बार है जब जीरोधा डाउन हुआ है। हांलाकि, कंपनी ने आउटेज के बाद से काम करना शुरू कर दिया है।
जीरोधा के यूजर्स ने एक्स पर ट्रेडिंग ऐप के फॉल्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया। यूजर्स के पोस्ट पर जीरोधा के सीए विवेक खत्री ने भी अपन प्रतिक्रिया दी।यह भी पढ़ें: Income Tax Return फाइल करते समय जरूरी होता है ITR Form, आपके लिए कौन-सा फॉर्म रहेगा परफेक्ट?
इस दिन भी डाउन हुआ था Zerodha
3 जून को लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल के बाद शेयर बाजार में तेजी आई थी। इस तेजी के दौरान भी जीरोधा डाउन हुआ था। उस दिन भी यूजर्स ने सोशल मीडिया पर शिकायत दर्ज की थी।
यह भी पढ़ें: कितनी बार करवा सकते हैं PPF Extension? जानिए इस स्कीम से जुड़े नियम