Move to Jagran APP

यह कंपनी फिट रहने वाले कर्मचारियों को बोनस में दे रही है 1 महीने की सैलरी, 10 लाख का लकी ड्रॉ जीतने का भी मौका

कोविड-19 महामारी ने दुनिया के लगभग हर हिस्से को प्रभावित किया है। वर्क फ्रॉम होम कल्चर और कोविड-19 से जुड़ी अनिश्चितता से लोगों के फिटनेस पर असर देखने को मिला है। ऐसे में स्वस्थ जीवनशैली को लेकर पिछले कुछ समय से लगातार चर्चा होती रही है।

By Ankit KumarEdited By: Updated: Tue, 31 Aug 2021 07:34 AM (IST)
Hero Image
Zerodha के फाउंडर और सीईओ Nithin Kamath ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर खुद इस बात का ऐलान किया।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। कोविड-19 महामारी ने दुनिया के लगभग हर हिस्से को प्रभावित किया है। वर्क फ्रॉम होम कल्चर और कोविड-19 से जुड़ी अनिश्चितता से लोगों के फिटनेस पर असर देखने को मिला है। दूसरी ओर, कोरोना ने ऐसे लोगों को ज्यादा परेशान किया जो पहले से किसी और बीमारी से जूझ रहे थे। ऐसे में स्वस्थ जीवनशैली को लेकर पिछले कुछ समय से लगातार चर्चा होती रही है। इसी चीज को प्रमोट करने के लिए फाइनेंशियल सर्विसेज से जुड़ी कंपनी Zerodha ने अनूठी पहल की है। कंपनी ने फिट रहने वाले कर्मचारियों को एक माह की सैलरी बोनस के रूप में देने का एलान किया है। साथ ही फिटनेस से जुड़ा लक्ष्य हासिल करने वाला कोई भी व्यक्ति लकी ड्रॉ के तहत 10 लाख रुपये का इनाम जीत सकता है।

Zerodha के फाउंडर और सीईओ Nithin Kamath ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर खुद इस बात का ऐलान किया। उन्होंने कहा, ''पहले लॉकडाउन के बाद हर अन्य क्षेत्र की तरह Zerodha में भी पूरी टीम पर्याप्त शारीरिक श्रम के अभाव, वर्क-लाइफ बैलेंस के बिगड़ जाने और खराब खान-पान की वजह से अपने जीवन के सबसे अनहेल्दी दौर से गुजर रही थी। ऐसे में हमने अपनी टीम को स्वस्थ रखने के लिए एक पहल की और परिणाम शानदार रहा।''

— Nithin Kamath (@Nithin0dha) August 28, 2021

उन्होंने साथ ही कहा, ''हमारे आंतरिक मंच पर हर किसी को हेल्थ से जुड़ा 12 महीने का एक टार्गेट सेट करने और जवाबदेही तय करने के लिए हम महीने प्रोग्रेस को लेकर अपडेट देने को कहा गया था। भागीदारी बढ़ाने के लिए हमने कहा कि लक्ष्य तक पहुंचने वाले हर व्यक्ति को एक माह की सैलरी बोनस के रूप में मिलेगी और एक लकी ड्रॉ विनर को 10 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।''

उन्होंने कहा है, ''ट्रांसफॉरमेशन की कहानियां काफी प्रेरणादायी रही हैं और अन्य लोगों को भी एक्शन लेने के लिए प्रोत्साहित करने वाली हैं। हमारे पास इस बात के भी साक्ष्य हैं कि स्वस्थ रहने से प्रोफेशनल परफॉर्मेंस भी बेहतर होता है। हमारा 'Get Healthy' प्रोग्राम अब हमेशा चलेगा। मैं अन्य उद्यमियों के लिए यह आइडिया शेयर कर रहा हूं।''