अब पार्टी करने वालों की होगी मौज, एक साथ 50 लोगों का खाना डिलीवर करेगी Zomato
फूड डिलीवरी स्टार्टअप जोमैटो ने एक लार्ज ऑर्डर फ्लीट पेश किया है। जोमैटो के फाउंडर और सीईओ दीपिंदर गोयल ने बताया कि यह पार्टी जैसे इवेंट में एक साथ अधिकतम 50 लोगों का खाना डिलीवर करेगा। इससे ग्राहकों को बड़ा ऑर्डर देने में सहूलियत होगी। जोमैटो अभी अपने इस फ्लीट में टेंपरेचर कंट्रोल जैसी कई सुविधाएं जोड़कर और बेहतर बनाएगा। आइए जानते हैं पूरी खबर।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शादी या फिर जन्मदिन के मौके पर बड़ी पार्टी करना चाहते हैं, लेकिन खाना बनाने की समस्या है, तो अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं। फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने मंगलवार को अपना पहला लार्ज ऑर्डर फ्लीट (Large Order Fleet) पेश किया है। यह पार्टी जैसे ग्रुप इवेंट में एकसाथ अधिकतम 50 लोगों का खाना डिलीवर करेगा।
सीईओ दीपिंदर गोयल ने किया एलान
जोमैटो के CEO दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने पहले लार्ज फ्लीट के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस फ्लीट में सभी इलेक्ट्रिक गाड़ियां होंगी। यह अमूमन बड़े ऑर्डर को ही डिलीवर करेगा। पहले इस तरह के ऑर्डर को रेगुलर फ्लीट डिलीवरी पार्टनर के जरिए पूरा किया जाता था। इस तरह से खाना मंगाने वाले कस्टमर को थोड़ी असुविधा होती थी।
दीपिंदर गोयल ने एक्स पर लिखा,
'आज हमें भारत का पहला लार्ज ऑर्डर फ्लीट पेश करते हुए बेहद खुशी हो रही है। इसका मकसद आपके लार्ज ऑर्डर (group/party/event) को बिना किसी दिक्कत के पूरा करना है। यह ऑल इलेक्ट्रिक फ्लीट होगा, जिसे 50 लोगों का खाना डिलीवर करने के हिसाब से बनाया गया है। ये नई गाड़ियां उन समस्याओं को खत्म करेंगी, जो हमारे ग्राहकों को बड़ा ऑर्डर देते समय होती थी।'