Move to Jagran APP

Zomato का शाकाहारी ग्राहकों को होली गिफ्ट, लांच किया Pure Veg Mode और Pure Veg Fleet

Pure Veg Fleet में केवल शुद्ध शाकाहारी रेस्तरां को शामिल किया जाएगा। प्योर वेज फ्लीट के लिए लाल डिलीवरी बॉक्स के बजाय हरे डिलीवरी बॉक्स का उपयोग किया जाएगा। प्योर वेज फ्लीट के जरिये केवल शाकाहारी रेस्तरां के ऑर्डर को पूरा किया जाएगा। जोमैटो (Zomato) के संस्थापक और सीईओ दीपिंदर गोयल ने इसकी जानकारी एक्स पोस्ट में पर दी है।

By Agency Edited By: Yogesh Singh Updated: Tue, 19 Mar 2024 10:04 PM (IST)
Hero Image
Zomato ने शाकाहारी ग्राहकों के लिए Pure Veg Mode लॉन्च किया है।
पीटीआई, नई दिल्ली। ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफार्म जोमैटो (Zomato) के संस्थापक और सीईओ दीपिंदर गोयल ने शुद्ध शाकाहारी भोजन पसंद करने वालों के लिए 'प्योर वेज मोड' सेवा शुरू करने की मंगलवार को घोषणा की। जोमैटो ने भारत में अपने शाकाहारी ग्राहकों के लिए 'प्योर वेज फ्लीट' भी लांच किया है। ये सर्विस ऐसे लोगों को ध्यान में रखकर लॉन्च की गई है जिन्हें शाकाहारी खाना पसंद है। 

X पर दी जानकारी

इसके जरिये ग्राहकों को शत प्रतिशत शाकाहारी भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। X पर पोस्ट में गोयल ने कहा कि भारत में विश्व स्तर पर शाकाहारियों का प्रतिशत सबसे अधिक है। ये नई सुविधाएं उनके फीडबैक के आधार पर लांच की गई हैं।

हरे डिलीवरी बॉक्स का होगा उपयोग

प्योर वेज मोड में केवल शुद्ध शाकाहारी रेस्तरां को शामिल किया जाएगा। प्योर वेज फ्लीट के लिए लाल डिलीवरी बॉक्स के बजाय हरे डिलीवरी बॉक्स का उपयोग किया जाएगा। 'प्योर वेज फ्लीट' के जरिये केवल शाकाहारी रेस्तरां के ऑर्डर को पूरा किया जाएगा।

इसका मतलब यह है कि मांसाहारी भोजन, यहां तक कि मांसाहारी रेस्तरां द्वारा परोसा गया शाकाहारी भोजन प्योर वेज के लिए बने हरे डिलीवरी बॉक्स के अंदर नहीं रखा जाएगा।

ये भी पढ़ें- Bullet Train: अश्विनी वैष्णव ने बताया कब चलेगी देश की पहली बुलेट ट्रेन, 320 किमी प्रतिघंटा होगी स्पीड