Zomato Q3 Result: बाजार बंद होने से पहले जोमैटो ने जारी किया तिमाही नतीजा, तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा बढ़ा
Zomato Q3 Result आज बाजार बंद होने से पहले ऑनलाइन फूड डिलीवरी फर्म जोमैटो लिमिटेड ने दिसंबर तिमाही के नतीजों का एलान किया है। इस नतीजे में कंपनी ने बताया कि इस तिमाही कंपनी को कुल 138 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। जबकि पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को 347 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। आज कंपनी के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।
पीटीआई, नई दिल्ली। ऑनलाइन फूड डिलीवरी फर्म जोमैटो लिमिटेड (Zomato Ltd.) ने आज दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किये हैं। कंपनी ने बाजार बंद होने से पहले अपने तिमाही नतीजे जारी किये। कंपनी ने बताया कि दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 138 करोड़ रुपये रहा। वहीं, कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 347 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ था।
चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का राजस्व 3,288 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 1,948 करोड़ रुपये था। वहीं, दिसंबर तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 3,383 करोड़ रुपये से ज्यादा था। कंपनी ने कहा कि एक साल पहले इसी अवधि में यह 2,485 करोड़ रुपये था।
आज जोमैटो के शेयर 1.60 अंक या 1.14 फीसदी चढ़कर 142.00 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।