Move to Jagran APP

Zomato के दाम हुए Tomato के बराबर, निवेशक बोले- मेरे को धक-धक होरेला है, पढ़ें ये मजेदार मीम्स

Zomato Share All time low जोमैटो के शेयर अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। प्रति शेयर जोमैटो की कीमत 50 रुपये से कम हो गई है। ऐसे में जोमैटो और टोमैटो की कीमत लगभग बराबर हो गई है।

By Saurabh VermaEdited By: Updated: Tue, 26 Jul 2022 03:46 PM (IST)
Hero Image
Photo Credit - Zomato Share Price All time low
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Zomato Share Down: जोमैटो के शेयर में पिछले काफी दिनों से गिरावट दर्ज की जा रही है। लेकिन बीते एक हफ्ते में जोमैटो के शेयर गिरकर अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। अगर बीते 5 दिनों के कारोबार की बात करें, तो जोमैटो के शेयर में करीब 21 फीसद की भारी गिरावट दर्ज की गई है। वही पिछले दो दिनों में जोमैटो के शेयर सबसे ज्यादा करीब 19 फीसद तक लुढ़क गए हैं। बता दें कि आज मंगलवार को दिन के कारोबारी सत्र के दौरान एक वक्त जोमैटो के शेयर टोमैटो के बराबर करीब 50 रुपये हो गए थे।   

जोमैटो के शेयर में गिरावट की वजह 

बता दें कि पिछले साल 2021 में जोमैटो का आईपीओ लॉन्च होने के बाद कंपनी के पास अपनी पेडअप कैपिटल बढ़ाने और निवेशकों को आकर्षित करने का सुनहरा मौका था, जिसमें कंपनी चूक गई है। साथ ही Blinkit के अधिग्रहण से ही कंपनी के शेयर गिरने शुरू हुए थे। इससे निवेशकों का विश्वास डगमगा गया है।

निवेशकों ने ऐसे लिए मजे 

जोमैटो के शेयर में भारी गिरावट के बाद से ट्विटर पर मीम्स की बाढ़ आ गई है। साथ ही जोमैटो टॉप ट्रेडिंग लिस्ट में शुमार हो गया है। जोमैटो के शेयर गिरने के बाद निवेशक बोलो कि.. मेरे को धक-धक हो रेला है। तो किसी ने कहा कि जोमैटो के दाम हुए टोमैटो के बराबर....पढ़ें ये मजेदार ट्विट्स