Budget 2023: आम आदमी के लिए 'उम्मीदोंं का बजट', क्या होगा खास, किन सेक्टरों को मिलेगी राहत
Budget 2023 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से आज बजट पेश किया जाएगा। इस बार के बजट से लोग काफी उम्मीदे लगा रहे हैं। कल पेश किए गए आर्थिक सर्वेक्षण में बताया गया था कि अर्थव्यवस्था की विकास दर वित्त वर्ष 2023-24 में 6.5 प्रतिशत रह सकती है।
By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Wed, 01 Feb 2023 09:08 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Budget 2023 केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) बुधवार को आम बजट संसद में पेश करेंगी। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का ये आखिरी पूर्ण बजट होने वाला है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस बार बजट में सरकार की कोशिश सभी की उम्मीदों को पूरा करने की हो सकती है।
बता दें, बजट से पहले कल वित्त मंत्री की ओर से वित्त वर्ष 2022-23 का आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया गया था, जिसमें बताया गया था कि चालू वित्त वर्ष की विकास दर 7 प्रतिशत की तुलना में 2023-24 में भारत की अर्थव्यवस्था 6.5 प्रतिशत की गति से बढ़ने की उम्मीद है। इससे पहले वित्त वर्ष 2021-22 में अर्थव्यवस्था 8.7 प्रतिशत की दर से बढ़ी थी।
महंगाई में आ रही कमी
आर्थिक सर्वेक्षण में बताया गया था कि नवंबर में महंगाई दर 6 प्रतिशत के नीचे आ गई थी। जनवरी के बाद यह पहला मौका था, जब महंगाई दर आरबीआई के तय किए गए स्तर 2-6 प्रतिशत के बीच आ गई थी। वहीं, दिसंबर के आंकड़ों के मुताबिक, खुदरा महंगाई दर 5.72 प्रतिशत पर है। इसके साथ ही थोक महंगाई दर 22 महीने के निचले स्तर 4.95 प्रतिशत पर आ गई है।