Budget 2023: एक टच में मिलेगा बजट का पूरा अपडेट, जानें कब, कहां और कैसे ले सकेंगे इससे जुड़ी तमाम जानकारियां
Budget 2023 अगर आप भी बजट से जुड़े सारे लेटेस्ट अपडेट को तुरंत पाना चाहते हैं लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि इसके भाषण को कब और कहां से देखा जाए तो चिंता की बात नहीं है। आज हम आपको इससे जुड़े सारे डिटेल्स देंगे। (फाइल फोटो)
By Sonali SinghEdited By: Sonali SinghUpdated: Fri, 27 Jan 2023 11:57 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Budget 2023 को पेश करने की लगभग पूरी तैयारी कर ली गई है। 1 फरवरी, 2023 को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) नए बजट को संसद में पेश करेंगी। हर बार की तरह बजट पूर्वाह्न 11 बजे शुरू होगा, जिसमें देश की अर्थव्यवस्था में सुधार लाने के लिए सरकार द्वार बनाई गई नई नीतियों के ब्योरा दिया जाता है।
ऐसे में अगर आप भी बजट से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लेना चाहते हैं, लेकिन समझ नहीं आ रहा कि कहां से इसेसुना या देखा जाए, तो आज हम आपको इसके बारे में डिटेल जानकारी देने वाले हैं।
कहां देखें बजट की रिपोर्ट
बजट 2023 के भाषण को संसद टीवी के आधिकारिक चैनल से देखा जा सकता है। साथ ही राष्ट्रीय प्रसारक दूरदर्शन पर भी आप इसके अपडेट को देख सकते हैं। निर्मला सीतारमण का भाषण दूरदर्शन के YouTube चैनलों पर भी देखने के लिए उपलब्ध होगा। इसके अलावा, पीआईबी बजट को ऑनलाइन स्ट्रीम भी करेगा। पल-पल के अपडेट को देखने के लिए आप जागरण डॉट कॉम (Jagran.Com) पर भी जा सकते हैं।