Move to Jagran APP

Budget 2024: आम बजट में महिलाओं और लड़कियों पर किया गया फोकस, वित्त मंत्री ने किये बड़े एलान

Union budget 2024 25 आम बजट में निर्मला सीतारमण ने कई सेक्टर को लेकर बड़े एलान किये हैं। सीतारमण ने महिलाओं और बालिकाओं के लिए भी कई बड़े एलान किये हैं। वित्त मंत्री ने महिलाओं और बालिकाओं को लाभान्वित करने वाली योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान पेश किया। आइए इस खबर में हुए बड़े एलान के बारे में जानते हैं।

By Jagran News Edited By: Priyanka Kumari Updated: Tue, 23 Jul 2024 11:52 AM (IST)
Hero Image
महिलाओं और लड़कियों के लिए हुए बड़े एलान
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में आम बजट (Budget 2024-25) पेश कर रही हैं। इस बजट में सभी सेक्टर के लिए कई बड़े एलान हो गए हैं और होने भी वाले हैं। वित्त मंत्री ने आम बजट में महिलाओं और युवाओं के लिए कई बड़े एलान किये हैं।

हम आपको आसान भाषा में बताएंगे कि वित्त मंत्री ने महिलाओं और स्टूडेंट के लिए क्या बड़े एलान किये हैं।

ये हुए बड़े एलान

  • केंद्रीय बजट 2024-25 पेश करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि हर साल 25,000 छात्रों की मदद के लिए मॉडल स्किल लोन स्कीम (Model Skill Loan Scheme) में संशोधन का प्रस्ताव है।
  • इसके अलावा स्टूडेंट को हाई एजुकेशन देने के लिए 10 लाख रुपये तक के लोन के लिए हर साल 1 लाख छात्रों को सीधे ई-वाउचर दिए जाएंगे। इस ई-वाउचर की मदद से स्टूडेंट वार्षिक ब्याज में 3 फीसदी तक की छूट का लाभ मिलेगा।
  • निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा कि वर्कफोर्स में महिलाओं का हिस्सा बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जाएंगी। इसके अलावा सरकार कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास भी शुरू करेंगी।छात्रावासों और शिशुगृहों के माध्यम से कार्यबल में महिलाओं की उच्च भागीदारी को बढ़ावा दिया जाएगा। हमारी सरकार समग्र विकास के लिए राष्ट्रीय सहयोग नीति लाएगी।
  • बजट में महिलाओं और बालिकाओं को लाभान्वित करने वाली योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान की घोषणा की गई है।
  • निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस साल एजुकेशन और रोजगार सेक्टर में 1.48 लाख करोड़ रुपये खर्च करना का प्रस्ताव पेश किया है।
  • बजट में रोजगार और कौशल प्रशिक्षण से जुड़ी 5 योजनाओं के लिए 2 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया।
महिलाओं और छात्रों के विकास के लिए बजट में कई कदम उठाए गए हैं। 

यह भी पढ़ें: बजट भाषण में खूब हुआ टैक्स स्लैब, इनकम टैक्स और न्यू टैक्स रिजीम जैसे शब्दों का इस्तेमाल, क्या है इनका मतलब