Move to Jagran APP

Budget 2024: बजट में महिलाओं के लिए हुए बड़े एलान, तैयार किए जाएंगे हॉस्टल और शिशु गृह

Budget 2024 announcements made for women बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (nirmala sitharaman) ने महिलाओं और बालिकाओं को लाभ देने वाली योजनाओं को लेकर बड़ा एलान किया है। वित्त मंत्री (nirmala sitharaman) ने जानकारी दी कि महिलाओं और बालिकाओं को लाभ देने वाली योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ से ज्यादा के आबंटन की व्यवस्था की गई है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Tue, 23 Jul 2024 05:22 PM (IST)
Hero Image
बजट में महिलाओं के लिए हुए कई बड़े एलान
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पूर्ण बजट पेश हो चुका है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महिलाओं को सशक्त करते हुए कई बड़े और खास एलान किए हैं। इस आर्टिकल में महिलाओं के लिए बजट भाषण में हुई घोषणाओं को ही आसान भाषा में समझा रहे हैं-

महिलाओं को लाभ देने वाली योजनाओं पर सरकार का ध्यान

बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महिलाओं और बालिकाओं को लाभ देने वाली योजनाओं को लेकर बड़ा एलान किया है। वित्त मंत्री  ने जानकारी दी कि महिलाओं और बालिकाओं को लाभ देने वाली योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ से ज्यादा के आबंटन की व्यवस्था की गई है।

कामगारों में महिलाओं की भागीदार

बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कामकाजी महिला हॉस्टलों और शिशु गृहों की स्थापना का एलान किया है। सरकार महिलाओं की कामगारों में भागीदारी बढ़ना चाहती है। हालांकि, कामकाजी महिलाओं को अपने बच्चों की देखरेख को लेकर फिक्र न रहे, इसके लिए सरकार शिशु गृहों की स्थापना पर ध्यान देगी।

महिला विशिष्ट कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन

वित्त मंत्री ने कहा कि महिला विशिष्ट कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। महिलाओं को विशिष्ट कौशल प्रशिक्षण के साथ उनकी कामगारों में भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। केंद्र सरकार ने 20 लाख युवतियों को कौशलयुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है.

महिला स्व-सहायता समूह उद्यमियों के लिए बाजार तक पहुंच

वित्त मंत्री ने बजट भाषण के दौरान कहा कि सरकार की ओर से महिला स्व-सहायता समूह उद्यमियों के लिए बाजार तक पहुंच को बढ़ावा देने के प्रयास किए जाएंगे।

ये भी पढ़ेंः Income Tax Budget 2024 LIVE: अब 3.75 लाख की कमाई पर कोई टैक्स नहीं, एजुकेशन लोन पर 3% की छूट; मोबाइल हुआ सस्‍ता

शिक्षा और स्वास्थ्य कार्यक्रमों में महिलाओं की भागीदारी

सरकार की ओर शिक्षा-स्वास्थ्य कार्यक्रमों सहित दूसरे कार्यक्रमों के जरिए पात्र लोगों को शामिल करने के लिए व्यापक दृष्टिकोण अपनाया जाएगा। सरकार, विशेषकर महिलाओं, युवाओं और गरीबों के विकास के लिए काम करेगी।

खास योजनाओं के कार्यन्वय में तेजी

सरकार महिला उद्यमियों, कारीगरों, शिल्पकारों और अनुसूचित जनजातियों के आर्थिक कार्यकलापों में मदद करते हुए प्रधान मंत्री विश्वकर्मा, प्रधान मेंत्री स्वनिधि, राष्ट्रीय आजीविका मिशनों और स्टैंड अप इंडिया जैसी योजनाओं के कार्यन्वय में तेजी लाएगी।