Budget 2024: बजट को समझने से पहले समझे ये Financial Terms, आसानी से जान पाएंगे सरकार की प्लानिंग
1 फरवरी को बजट पेश किया जाएगा। यह बजट देश के वित्त मंत्री यानी निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया जाएगा। बजट का असर देश के सभी नागरिक की जेब पर पड़ती है। ऐसे में कई लोगों को बजट में इस्तेमाल होने वाले फाइनेंशियल टर्म्स समझ नहीं आते हैं। आइए बजट में इस्तेमाल होने वाले टर्म्स का मतलब जानते हैं। पढ़िए पूरी खबर...
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Tue, 02 Jan 2024 10:53 AM (IST)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट 2024 पेश करेगी। यह मोदी सरकार का आखिरी बजट होगा। इस बजट में कही गई बातों को पूरी तरह से अमल नहीं किया जाएगा। दरअसल, इस साल लोकसभा के चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में जब तक देश में सरकार नहीं बनती है तब तक बजट में कही गई बातों पर अमल नहीं किया जाएगा।
कई लोगों को बजट समझने में परेशानी आती है। इसकी वजह है फाइनेंशियल टर्म्स (Financial Terms)। बजट में कई तरह के फाइनेंशियल टर्म्स का इस्तेमाल किया जाता है। इन टर्म्स की जानकारी कई लोगों को नहीं होती है। अगर आपको भी बजट समझने में परेशानी होती है तो आज हम आपको कुछ फाइनेंशियल टर्म्स के बारे में बताएंगे जिनकी मदद से आप आसानी से बजट को समझ पाएंगे।
इकॉनोमिक सर्वे
बजट पेश करते समय इकॉनोमिक सर्वे (Economic Survey) शब्द का इस्तेमाल किया जाता है। इसकेा मतलब आर्थिक सर्वेक्षण होता है। यह एक तरह का फ्लैगशिप डॉक्यूमेंट है। इसमें चालू वित्त वर्ष की परफॉर्मेंस के बारे में बताया जाता है। इस सर्वे में आने वाले वित्त वर्ष के आधार पर तय किया जाता है।