Move to Jagran APP

Budget 2024: आज क्यों नहीं आएगी Economic Survey रिपोर्ट, जानें क्या है इसके पीछे की वजह

Interim Budget 2024 आज संसद सत्र शुरू हो गया है कल अंतरिम बजट पेश किया जाएगा। हर साल बजट से एक दिन पहले Economic Survey जारी किया जाता है। बता दें कि इस रिपोर्ट में सभी सेक्टर की ग्रोथ के बारे में बताया जाता है। इस साल आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट जारी नहीं किया जाएगा। चलिए जानते हैं कि इस बार यह इकोनॉमिक सर्वे रिपोर्ट क्यों नहीं जारी होगी।

By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Wed, 31 Jan 2024 09:36 AM (IST)
Hero Image
आज क्यों नहीं आएगी Economic Survey रिपोर्ट
 बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Economic Survey 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल संसद में बजट रेश करने वाली है।

इस बार आम चुनाव होने वाले हैं। इस वजह से यूनियन बजट की जगह अंतरिम बजट (Interim Budget) पेश किया जाएगा। वित्त मंत्री नि कुछ दिन पहले ही बता दिया था कि इस बार वोट ऑन अकाउंट (Vote On Account) पेश किया जाएगा।

इसमें सरकार कुछ महीनों के लिए यानी चुनाव के पूरा होने तक का काम चलाने के लिए खर्चों का हिसाब पेश करती है। बता दें कि चुनाव के बाद जब नई सरकार बनेगी तब यूनियन बजट (Union Budget) पेश किया जाएगा।

हर साल बजट से एक दिन पहले इकोनॉमिक सर्वे (Economic Survey) भी पेश किया जाता है। इस बार इसे पेश नहीं किया जाएगा। इसकी वजह है कि अंतरिम बजट या वोट ऑन अकाउंट की स्थिति में आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश नहीं किया जाता है।

क्या है इकोनॉमिक सर्वे

इकोनॉमिक सर्वे में देश की आर्थिक सर्वे का सही ब्यौरा दिया जाता है। हर साल बजट से एक दिन पहले इसे पेश किया जाता है। भारत में पहला आर्थिक सर्वेक्षण रिर्पोर्ट 1950-51 में पेश किया गया था। वर्ष 1964 तक इस रिपोर्ट को बजट ते साथ पेश किया जाता था, लेकिन 1964 के बाद से इसे आम बजट से एक दिन पहले पेश किया जाने लगा।

वैसे सरकार इस बार इकोनॉमिक सर्वे रिपोर्ट पेश नहीं कर रही है पर 29 जनवरी 2024 को सरकार ने एक आर्थिक रिपोर्ट पेश किया था। इस रिपोर्ट का न 'The Indian Economy: A Review' है।

इसमें सरकार ने पिछले 10 साल के विकास का ब्यौरा दिया था। इस रिपोर्ट को लेकर सरकरा ने साफ कह दिया था कि यह आर्थिक रिपोर्ट है। इस रिपोर्ट के अनुसार अगले 3 साल में भारत की इकोनॉमी 5 ट्रिलियन डॉलर हो जाएगी।