Budget 2024: आम बजट में किसानों के लिए हो सकते हैं कई एलान, पीएम किसान योजना की राशि बढ़ोतरी के साथ इन घोषणाओं की है उम्मीद
Budget 2024 Expectation 23 जुलाई 2024 को आम बजट पेश होने वाला हैं। इस बजट से किसानों को कई उम्मीदें हैं। सरकार एग्री-सेक्टर में विकास के लिए कई बड़े एलान कर सकते हैं। उम्मीद की जा रही है कि सरकार इस बजट में पीएम किसान योजना की राशि में इजाफा कर सकती है। इसके अलावा किसान की इनकम में बढ़ोतरी के लिए भी एलान हो सकता है।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई 2024 (मंगलवार) को आम बजट पेश करेंगी। इस बजट से आम जनता के साथ किसानों को भी कई उम्मीदें हैं।
किसानों को बजट से क्या उम्मीद है? अगर इसकी बात करें तो सबसे पहला जिक्र होगा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi scheme) के बारे में, जी हां, किसानों को उम्मीद है कि इस बजट में सरकार पीएम किसान योजना में मिलने वाली किस्त राशि में इजाफा कर सकती है।
आइए, जानते हैं कि बजट 2024 (Budget 2024) को लेकर किसानों को क्या-क्या उम्मीदें हैं।
बढ़ सकती है किस्त की राशि
सरकार द्वारा किसानों को वित्तीय लाभ देने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) शुरू की गई थी। इस योजना में सालाना 6,000 रुपये मिलते हैं। पिछले महीने सरकार ने पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त जारी की थी। आपको बता दें कि वर्तमान में किसानों के अकाउंट में 2,000 रुपये किस्त के तौर पर आते हैं।अब किसान योजना की किस्त की राशि में रिवीजन का इंतजार कर रहे हैं। एक्सपर्ट ने भी पीएम किसान योजना में मिल रही 6,000 रुपये की राशि को बढ़ाकर 8,000 रुपये करने का डिमांड किया है। इस साल अप्रैल में हुई एक चर्चा में निर्मला सीतारमण ने कहा था कि सरकार का फोकस एग्रीकल्चर सेक्टर पर ज्यादा है। सरकार का फोकस पीएम किसान योजना पर हैं। उन्होंने कहा था कि छोटे किसानों को भी इस योजना में शामिल किया जाना चाहिए। हालांकि, निर्मला सीतारमण ने योजना की राशि बढ़ाने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी थी।