Move to Jagran APP

Budget 2024: निर्मला सीतारमण ने दिया अपना सबसे छोटा बजट भाषण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बार अपने कार्यकाल का सबसे संक्षिप्त बजट भाषण दिया है। उन्होंने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए सिर्फ 58 मिनट का बजट भाषण पढ़ा। वित्त वर्ष 2023-24 में 87 मिनट का बजट भाषण पढ़ा था। जो कि इस बार 58 मिनट में ही पूरा कर दिया। उन्होंने 2020 में दो घंटे चालीस मिनट का सबसे लंबा बजट भाषण देने का रिकार्ड बनाया है।

By Agency Edited By: Ankita Pandey Updated: Thu, 01 Feb 2024 09:33 PM (IST)
Hero Image
Budget 2024: निर्मला सीतारमण ने दिया अपना सबसे छोटा बजट भाषण
एएनआई, नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बार अपने कार्यकाल का सबसे संक्षिप्त बजट भाषण दिया है। उन्होंने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए सिर्फ 58 मिनट का बजट भाषण पढ़ा। जबकि, वित्त वर्ष 2023-24 में 87 मिनट का बजट भाषण पढ़ा था। जो कि इस बार 58 मिनट में ही पूरा कर दिया। उन्होंने 2020 में दो घंटे चालीस मिनट का सबसे लंबा बजट भाषण देने का रिकार्ड बनाया है।

2019 में भारत की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री के रूप में सीतारमण का बजट भाषण दो घंटे 17 मिनट तक चला था। 2021 में उनका भाषण एक घंटे 50 मिनट तक चला, उसके बाद 2022 में 92 मिनट और 2023 में 87 मिनट तक चला।

अंतरिम बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की साड़ी आकर्षण का केंद्र रही। उन्होंने एक खास तरह की साड़ी पहनी थी, जो एक विशिष्ट शैली की थी। उन्होंने इस बार अंतरिम बजट की प्रस्तुति के लिए सुनहरे रंग के ब्लाउज के साथ नीले रंग की टसर सिल्क साड़ी चुनी। टसर रेशम अपनी विशिष्ट बनावट और सुनहरी चमक के लिए प्रसिद्ध है। टसर रेशम की खुरदरी बनावट इसे अलग करती है और साड़ी को एक विशेष आकर्षण प्रदान करती है।

यह भी पढ़ें- Budget 2024: रियल एस्टेट सेक्टर के दिग्गजों ने अंतरिम बजट को सराहा, और बेहतरी की जताई उम्मीद, पढ़ें पूरी डिटेल्स

बजट के दौरान कैसा रहा वित्त मंत्री का अंदाज

वित्त मंत्री नीले रंग की साड़ी पहनकर संसद में पहुंची थीं। इस साड़ी पर आइवरी रंग का ¨प्रट था। देखने में ये बेहद खूबसूरत थी। उन्होंने अपने गले में एक चेन भी पहनी थी। उनके हाथ में 'बही-खाता' था, जो लाल रंग के कपड़े में लिपटा था, जिस पर सुनहरे रंग का राष्ट्रीय प्रतीक उभरा हुआ था।

यह भी पढ़ें- Adani Groups Q3 Result: बजट के दिन अदाणी ग्रुप्स के इन कंपनियों ने जारी किये तिमाही नतीजे, जानिए कितना हुआ मुनाफा और कैसा रहा कंपनी की परफॉर्मेंस