Move to Jagran APP

Budget 2024: आम बजट पेश करते ही निर्मला सीतारमण ने अपने नाम किया नया रिकॉर्ड, पूर्व वित्तमंत्री मोरारजी देसाई को छोड़ा पीछे

Union Budget 2024 आज संसद में चालू वित्त वर्ष का आम बजट पेश हो रहा है। बजट पेश करते ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज कर दिया है। वह पहली वित्त मंत्री बनी जिन्होंने लगातार 7वीं बार बजट पेश किया है। यह आम बजट मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट है। पढ़ें पूरी खबर...

By Agency Edited By: Priyanka Kumari Updated: Tue, 23 Jul 2024 11:29 AM (IST)
Hero Image
Budget 2024: वित्त मंत्री के नाम बना नया रिकॉर्ड
पीटीआई, नई दिल्ली। संसद में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए यूनियन बजट पेश हो रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश कर रही हैं। बजट पेश करते ही निर्मला सीतारमण ने अपने नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। निर्मला सीतारमण पहली वित्त मंत्री है, जिन्होंने लगातार 7 बार बजट पेश किया है।

जी हां, आज निर्मला सीतारमण 7वीं बार बजट पेश कर रही हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लगातार सातवीं बार बजट की प्रस्तुति के साथ पूर्व प्रधान मंत्री मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

Modi 3.0 का पहला बजट

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का यह पहला बजट है। आज बजट पेश करते हुए सीतारमण ने कहा कि भारत के लोगों ने मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में अपना विश्वास मजबूत किया है और इसे तीसरे कार्यकाल के लिए फिर से चुना है।

बजट भाषण देते हुए सीतारमण ने कहा कि भारत की आर्थिक वृद्धि लगातार चमक रही है जबकि वैश्विक अर्थव्यवस्था अभी भी नीतिगत अनिश्चितता की चपेट में है। देश की मुद्रास्फीति स्थिर बनी हुई है और 4 प्रतिशत की ओर बढ़ रही है, और मुख्य मुद्रास्फीति 3.1 प्रतिशत है।

यह भी पढ़ें: बजट भाषण में खूब हुआ टैक्स स्लैब, इनकम टैक्स और न्यू टैक्स रिजीम जैसे शब्दों का इस्तेमाल, क्या है इनका मतलब