Move to Jagran APP

Budget 2024: कृषि ऋण का आंकड़ा 23 लाख करोड़ के पार, बजट में किसानों के लिए हो सकता है बड़ा एलान

आज संसद में आम बजट पेश होगा। आम बजट को लेकर आम जनता के साथ किसानों को भी बड़ी उम्मीद है। आम बजट से एक दिन पहले आर्थिक सर्वेक्षण लाया गया था। आर्थिक सर्वे के अनुसार पिछले वित्त वर्ष में कृषि ऋण का आंकड़ा 23 लाख करोड़ के पार पहुंच गया। उम्मीद की जा रही है कि सरकार एग्रीकल्चर सेक्टर के विकास के लिए कोई कदम उठा सकती हैं।

By Jagran News Edited By: Priyanka Kumari Updated: Tue, 23 Jul 2024 08:05 AM (IST)
Hero Image
आज हो सकता है किसानों के लिए बड़े एलान
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। सरकार की प्राथमिकता किसानों को सस्ती दरों पर पर्याप्त लोन उपलब्ध कराना है। इसके लिए लगातार उपाय किए जा रहे हैं, जिसका परिणाम है कि 1950 में कृषि क्षेत्र में गैर-संस्थागत ऋण की हिस्सेदारी जहां 90 प्रतिशत थी जो आज घटकर मात्र 23.40 प्रतिशत रह गई है। केंद्र सरकार ने कृषि क्षेत्र में संस्थागत ऋण के मामले में उल्लेखनीय वृद्धि की है।

आर्थिक समीक्षा के ब्योरे के अनुसार 31 जनवरी 2024 तक कृषि के लिए 22.84 लाख करोड़ रुपये का ऋण दिया गया। इसमें 13.67 लाख करोड़ रुपये अल्पकालिक ऋण और 9.17 लाख करोड़ सावधि ऋण हैं। किसानों को क्रेडिट कार्ड के तहत प्रतिवर्ष सात प्रतिशत की ब्याज दर पर तीन लाख रुपये तक ऋण दिया जाता है। इसमें तीन प्रतिशत की ब्याज छूट भी है।

कृषि योजना का बढ़ेगा दायरा

किसान क्रेडिट कार्ड ने कृषि ऋण को सहज बना दिया है। इस वर्ष 31 जनवरी तक बैंकों ने 9.4 लाख करोड़ रुपये की सीमा के साथ 7.5 करोड़ केसीसी जारी किए हैं। साथ ही मत्स्य पालन एवं पशुपालन गतिविधियों की कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने के लिए केसीसी का दायरा बढ़ाया गया है। बिना गारंटी के ऋण सीमा को बढ़ाकर 1.6 लाख रुपये कर दिया गया है। पिछले वित्त वर्ष में मत्स्य पालन के लिए 3.49 लाख केसीसी और पशुपालन के लिए 34.5 लाख केसीसी जारी किए गए हैं।

यह भी पढ़ें- Budget 2024: पीएम मोदी के 'सबका साथ, सबका विकास' मंत्र पर आधारित है नया बजट: राज्य मंत्री पंकज चौधरी