Budget 2024: कृषि ऋण का आंकड़ा 23 लाख करोड़ के पार, बजट में किसानों के लिए हो सकता है बड़ा एलान
आज संसद में आम बजट पेश होगा। आम बजट को लेकर आम जनता के साथ किसानों को भी बड़ी उम्मीद है। आम बजट से एक दिन पहले आर्थिक सर्वेक्षण लाया गया था। आर्थिक सर्वे के अनुसार पिछले वित्त वर्ष में कृषि ऋण का आंकड़ा 23 लाख करोड़ के पार पहुंच गया। उम्मीद की जा रही है कि सरकार एग्रीकल्चर सेक्टर के विकास के लिए कोई कदम उठा सकती हैं।
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। सरकार की प्राथमिकता किसानों को सस्ती दरों पर पर्याप्त लोन उपलब्ध कराना है। इसके लिए लगातार उपाय किए जा रहे हैं, जिसका परिणाम है कि 1950 में कृषि क्षेत्र में गैर-संस्थागत ऋण की हिस्सेदारी जहां 90 प्रतिशत थी जो आज घटकर मात्र 23.40 प्रतिशत रह गई है। केंद्र सरकार ने कृषि क्षेत्र में संस्थागत ऋण के मामले में उल्लेखनीय वृद्धि की है।
आर्थिक समीक्षा के ब्योरे के अनुसार 31 जनवरी 2024 तक कृषि के लिए 22.84 लाख करोड़ रुपये का ऋण दिया गया। इसमें 13.67 लाख करोड़ रुपये अल्पकालिक ऋण और 9.17 लाख करोड़ सावधि ऋण हैं। किसानों को क्रेडिट कार्ड के तहत प्रतिवर्ष सात प्रतिशत की ब्याज दर पर तीन लाख रुपये तक ऋण दिया जाता है। इसमें तीन प्रतिशत की ब्याज छूट भी है।