Move to Jagran APP

Budget Expectation 2024: एग्रीकल्चर और हेल्थ सेक्टर को लेकर सरकार ले सकती है फैसला, इन सेक्टर में उद्योग बढ़ने की है उम्मीद

Budget Expectation 2024 इस हफ्ते गुरुवार को निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट (Interim Budget) पेश करेंगी। वह छठी बार बजट पेश करेगी। भले ही यह अंतरिम बजट है पर इस बजट से भी कई सेक्टर को काफी उम्मीदें है। चलिए इस रिपोर्ट में जानते हैं कि इस बजट से एग्रीकल्चर सेक्टर और हेल्थ सेक्टर को क्या उम्मीदें हैं। पढ़ें पूरी खबर..

By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Tue, 30 Jan 2024 06:25 PM (IST)
Hero Image
एग्रीकल्चर और हेल्थ सेक्टर को लेकर सरकार ने सकती है फैसला
पीटीआई, नई दिल्ली। Budget 2024: 1 फरवरी 2024 को मोदी सरकार अपना अंतिम बजट पेश करेगी। इस साल चुनाव होने की वजह से यूनियन बजट नहीं पेश किया जाएगा।

इस साल अंतरिम बजट (Interim Budget) पेश किया जाएगा। इस बजट को लेकर सभी सेक्टर को काफी उम्मीदें हैं। ऐसे में कृषि जगत और हेल्थ सेक्टर को काफी उम्मीदें हैं।

सोना मशीनरी लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक वासु नरेन ने कहा कि

सरकार को 20 लाख करोड़ रुपये के कृषि लोन के प्रस्तावित रिकॉर्ड-उच्च लक्ष्य जोर देना चाहिए। सरकार का लक्ष्य स्मार्ट मशीनों और उन्नत कृषि तकनीकों को अपनाकर उत्पादकता बढ़ाने के लिए भारतीय किसानों को सशक्त बनाने होना चाहिए।

वह कहते हैं कि 20 लाख करोड़ रुपये के कृषि लोन के रिकॉर्ड-उच्च लक्ष्य को प्राप्त करने पर जोर है, क्योंकि इससे भारतीय किसानों को स्मार्ट मशीनों और उन्नत कृषि तकनीकों को अपनाने के माध्यम से अपना प्रोडक्शन बढ़ाने में सक्षम होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें- Union Budget 2024 : बजट में बैलेंस, सरप्लस और डेफिसेट के क्या होते हैं मायने, जानिए तीनों में क्या होता अंतर

भारत में स्पोर्ट्स न्यूट्रिशन और वेलनेस ब्रांड, स्टीडफ़ास्ट न्यूट्रिशन के संस्थापक अमन पुरी ने कहा कि

फार्मास्युटिकल हब और वैश्विक बीमारी के बोझ का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होने के बावजूद, भारत अपने जीडीपी का केवल 2.1 प्रतिशत स्वास्थ्य देखभाल के लिए आवंटित करता है, जो विश्व औसत 6 प्रतिशत से काफी कम है। हाल के दिनों में, नई या कम खोजी गई बीमारियों का प्रसार देखा है, जो घातक साबित हुई हैं। ऐसे में जांच, अनुसंधान और धन की आवश्यकता है। वायु और जल-जनित बीमारियों को रोकने के लिए नए बुनियादी ढांचे के निर्माण की भी आवश्यकता है। ऐसे में बजट 2024-25 में स्वास्थ्य देखभाल पर खर्च बढ़ाने की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें- Budget 2024: बजट को समझने से पहले समझे ये Financial Terms, आसानी से जान पाएंगे सरकार की प्लानिंग