Budget 2024: दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती इकोनॉमी के लिए पेश होगा बजट, कई प्रमुख आंकड़ों पर रहेगी नजर
मोदी सरकार अपने नए कार्यकाल का पहला आम बजट पेश करने की तैयारी में हैं। ये वित्तमंत्री निर्मला सीतरमण का सातवां बजट है जिके साथ वे एक नया रिकॉर्ड कायम करने जा रही है। इस नए बजट के साथ सरकार उज्जवल भविष्य की तैयारी कर रही है। इस आम बजट में 2047 के विकसित भारत का रौडमैप में तैयार किया जाएगा।
पीटीआई, नई दिल्ली। बस कुछ ही देर में आम बजट पेश किया जाता है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज यानी मंगलवार, 23 जुलाई को लगातार अपना सातवां बजट पेश करेंगी, जिसमें 2047 तक विकसित भारत के लिए रोडमैप तैयार किया जाएगाा इसके साथ ही इस बजट में पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार के प्रदर्शन की झलक भी दिखाई जाएगी।
इस बजट में सभी की निगाहें इस बात पर होंगी कि क्या सीतारमण मध्यम वर्ग को टैक्स से राहत देती हैं या नहीं। इससे उनके हाथों में अधिक पैसा बचेगा, क्योंकि कर में उछाल है। इसके अलावा, बाजार को यह भी उम्मीद है कि राजकोषीय घाटे को 2025-26 तक जीडीपी के 4.5 प्रतिशत तक कम करने के लिए राजकोषीय ग्लाइड पथ पर बने रहने से वित्तीय घाटा कम होगा।
सातवां बजट पेश करेंगी सीतारमण
- बता दें कि आज निर्मला सीतारमण लगातार अपना सातवां बजट पेश करेंगी।
- उन्होंने 2019 में अपने पहले बजट में चमड़े के ब्रीफकेस को लाल कपड़े में लिपटे पारंपरिक 'बही-खाता' से बदल दिया था।
- यह 'बही-खाता बजट डॉक्यूमेंट को ले जाने के लिए दशकों से इस्तेमाल किया जाता था।
- इस साल का बजट पिछले 3 सालों की तरह कागज रहित होगा।
मोदी 3.0 के पहले पूर्ण बजट के खास आंकड़ें
राजकोषीय घाटा
बजट में शामिल राजकोषीय घाटा, जो सरकारी व्यय और आय के बीच का अंतर है, चालू वित्त वर्ष के लिए 5.1 प्रतिशत है। ऐसा कि फरवरी में अंतरिम बजट में अनुमान लगाया गया था। जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह 5.8 प्रतिशत था। कर में उछाल के कारण पूर्ण बजट में पहले से बेहतर अनुमान दिए जाने की उम्मीद है। सरकार ने वित्त वर्ष 26 में राजकोषीय घाटा जीडीपी के 4.5 प्रतिशत पर रहने का अनुमान लगाया है।पूंजीगत व्यय
इस वित्त वर्ष के लिए सरकार का नियोजित पूंजीगत व्यय 11.1 लाख करोड़ रुपये है, जो पिछले वित्त वर्ष के 9.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक है। सरकार बुनियादी ढांचे के निर्माण पर जोर दे रही है और राज्यों को पूंजीगत व्यय बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित भी कर रही है।