Budget 2023: आम आदमी को टैक्स में कितनी मिलेगी राहत, बजट में Tax Slab को लेकर हो सकता है ये बड़ा फेर-बदल
Budget 2023 1 फरवरी को पेश होने वाले बजट में सरकार टैक्स स्लैब को लेकर बड़ी घोषणा कर सकती है। कहा जा रहा है कि इसमें नए स्लैब को जोड़ा जा सकता है। इसके बारे में पूरी जानकारी नीचे देखें। (फाइल फोटो)
By Sonali SinghEdited By: Sonali SinghUpdated: Wed, 25 Jan 2023 08:30 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। बजट 2023 से आम जनता को टैक्स में छूट की बहुत उम्मीदें हैं। जानकारों का मानना है कि सरकार टैक्स स्लैब में छूट की दर को 2.5 लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर सकती है। वहीं, बजट प्रस्तावों में यह भी उम्मीद की जा रही है कि करदाताओं को सहूलियत देने के लिए नए टैक्स स्लैब स्कीम में पहले से ज्यादा स्लैब को जोड़े जा सकते हैं।
इन कारणों से लाया जा सकता नया स्लैब
वर्तमान समय में नई टैक्स स्कीम के कुल छह स्लैब है। इससे करदाताओं के ऊपर काफी बोझ पड़ता है। इसलिए, एक सरल व्यक्तिगत आयकर व्यवस्था को लाने की जरूरत है, जो सभी के द्वारा स्वीकार की जाए। दूसरी तरफ, कम टैक्स की बोझ की वजह से बड़ी संख्या में करदाता नए स्लैब को अपना सकते हैं। हालांकि, इससे सरकार को राजस्व में कमी का बोझ झेलना पड़ सकता है।वर्तमान में क्या है Tax Slab
नई टैक्स स्कीम के तहत वर्तमान समय में कुल छह स्लैब को रखा गया है। इसमें 2.5 से 5 लाख आय वर्ग में आने वाले लोगों को 5% का टैक्स लगाया जाता है। 5 लाख से 7.50 लाख के बीच 10 प्रतिशत का टैक्स देना होता है। वहीं, 7.50 लाख से 10 लाख रुपये के टैक्स स्लैब में आने वाले 15 प्रतिशत टैक्स का भुगतान करते हैं।
अधिक आय श्रेणी वाले यानी 10 लाख रुपये से 12.50 लाख रुपये सालाना आय वाले व्यक्ति को 20 प्रतिशत टैक्स देना पड़ता है, जबकि 12.50 लाख रुपये से 15 लाख के बीच टैक्स स्लैब को 25 प्रतिशत रखा गया है। सबसे ऊपर 15 लाख रुपये से अधिक सालाना आय के व्यक्ति आते हैं, जिन्हे 30 प्रतिशत का टैक्स भुगतान करना पड़ता है।