Budget 2023: शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास पर सरकार का रहेगा फोकस, राजकोषीय घाटा नीचे रखने की उम्मीद
Budget 2022-23 आने वाले बजट में उम्मीद की जा रही है कि सरकार निवेश पर ज्यादा ध्यान देने वाली है। इसके तहत राजकोषीय घाटे को कम किया जा सकता है जबकि शिक्षा स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास को बढ़ावा मिल सकता है। (फाइल फोटो)
By Sonali SinghEdited By: Sonali SinghUpdated: Wed, 01 Feb 2023 08:47 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। केंद्र सरकार आज अपना वार्षिक बजट 2023 पेश करने वाली है। ऐसा माना जा रहा है कि वैश्विक मंदी से उभरने और निवेश को बढ़ावा देने के लिए सरकार अपने राजकोषीय घाटे को कम कर सकती है। साथ ही आने वाला बजट दीर्घकालिक विकास पर अपना ध्यान केंद्रित कर सकता है।
गौरतलब है कि इसी साल राज्यों में चुनाव भी है और 2024 में एक राष्ट्रीय वोट है, इस वजह से राजकोषीय घाटे को कम करना थोड़ा मुश्किल लग रहा है।
इस क्षेत्रों में ज्यादा निवेश की है संभावना
उम्मीद की जा रही है कि आज पेश होने वाले बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण स्वास्थ्य, शिक्षा और ग्रामीण परियोजनाओं के लिए 10 प्रतिशत से 12 प्रतिशत तक की वृद्धि की घोषणा कर सकती है। इस तरह आगामी बजट आर्थिक सुधारों को जारी रख सकता है ताकि कर संग्रह में तेजी आ सके।