Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Budget 2024 Announcement: 2014 से अभी तक उच्च शिक्षा पर रहा सरकार का ध्यान, देश में 15 AIIMs और 7 IIT खोले

Budget 2024 Update केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman ) ने आज वोट ऑन अकाउंट (Vote On Account) पेश किया है। इसमें उन्होंने सरकार की उबलब्धियों के बारे में बताया गया है। एजुकेशन सेक्टर को लेकर वित्त मंत्री ने बताया कि सरकार 2014 से अभी तक उच्च शिक्षा के लिए 7 आईआईटी (IIT) 16 आईआईआईटी (IIIT) 7 आईआईएम (IIM) 15 एम्स (AIIMs) और 390 विश्वविद्यालय स्थापित किए हैं।

By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Thu, 01 Feb 2024 03:27 PM (IST)
Hero Image
2014 से अभी तक उच्च शिक्षा पर रहा सरकार का ध्यान

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Interim Budget 2024 Update: आज संसद में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman ) ने वोट ऑन अकाउंट (Vote On Account) पेश किया है। इस साल लोक सभा के चुनाव होने वाले हैं। चुनाव के बाद नई सरकार द्वारा यूनियन बजट (Union Budget) पेश किया जाएगा।

अंतरिम बजट (Interim Budget) में सरकार कुछ महीनों के वित्तीय खर्चों का हिसाब-किताब देती है। इसके अलावा सरकार आने वाले वित्त वर्ष के फाइनेंशियल एक्सपेंस के बारे में बताती है।

बजट भाषण में निर्मला सीतारमण हर सेक्टर को लेकर जानकारी देती है। चलिए, जानते हैं कि अंतरिम बजट 2024 में एजुकेशन सेक्टर (Edducation Sector) को लेकर क्या बड़े एलान हुए हैं।

शिक्षा क्षेत्र को लेकर हुए ये एलान

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट भाषण में कहा कि देश में उच्च शिक्षा के नए संस्थान का निर्माण किया गया। उच्च शिक्षा के लिए 7 आईआईटी (IIT), 16 आईआईआईटी (IIIT), 7 आईआईएम (IIM), 15 एम्स (AIIMs) और 390 विश्वविद्यालय (University) स्थापित किए गए हैं।

अंतरिम बजट 2024-25 पेश करते हुए सीतारमण ने यह भी कहा कि देश में 3000 नए आईटीआई (ITI) स्थापित किए गए हैं।

वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कहा

सरकार युवाओं को पर्याप्त रूप से सुसज्जित और सशक्त बनाने पर जोर दे रही है। इसके लिए सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 परिवर्तनकारी सुधारों की शुरुआत कर रही है। पीएम स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम एसएचआरआई) के तहत युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाएगी। इसके अलावा सरकार विकसित व्यक्तियों का पोषण कर रहे हैं।

बजट में स्किल इंडिया मिशन (Skill India Mission) ने 1.4 करोड़ युवाओं को प्रशिक्षित किया है। वहीं 54 लाख युवाओं को उन्नत और पुनः कुशल बनाया है। इसके अलावा 3000 नए आईटीआई स्थापित किए हैं।