Move to Jagran APP

Budget 2024: आयुष्मान भारत योजना दायरा बढ़ाने का हुआ एलान, इन लोगों को भी मिलेगी मुफ्त इलाज सुविधा

अंतरिम बजट 2024 में निर्मला सीतारमण में आयुष्मान भारत योजना को लेकर बड़ी ऐलान किया है। इस ऐलान में वित्त मंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) के दायरे को बढ़ाया जाएगा। इस योजना के दायरे बढ़ जाने के बाद अब कई लोगों को योजना का लाभ मिलेगा। चलिए जानते हैं कि अब इस योजना का लाभ कौन-कौन उठा सकता है।

By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Thu, 01 Feb 2024 12:19 PM (IST)
Hero Image
आयुष्मान भारत योजना दायरा बढ़ाने का हुआ एलान
 बिजनेस डेस्क,नई दिल्ली। Interim Budget 2024 Update: मोदी सरकार ने दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश कर दिया है।इस बार केंद्र वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश किया है। लोकसभा में बजट पेश करते समय वित्त मंत्री ने कहा कि आयुष्मान योजना के दायरे को बढ़ा दिया गया है।

अब आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं और ASHA कार्यकर्ताओं को भी इस स्कीम का लाभ मिलेगा। वह भी अब इस योजना के तहत मुफ्त इलाज का लाभ उठा सकती है। आपको बता दें कि आयुष्मान योजना के तहत लाभार्थी ऐर उसके परिवार को 5 लाख रुपये का मेडिकल इंश्योरेंस मिलता है।

सर्वाइकल कैंसर को रोकने के लिए शुरू होगा टीकाकरण

बजट भाषण में निर्मला सीतारमण ने कहा कि देश में मेडिकल कॉलेजों की सर्विस को बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने टीकाकरण को लेकर भी कई एलान किया है। वित्त मंत्री ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर को रोकने के लिए अब सरकार द्वारा टीकाकरण लाया जाएगा।

लड़कियों को सर्वाइकल कैंसर का टीका मुफ्त में लगाया जाएगा। वहीं, सभी आंगनवाड़ी केंद्रों के विकास के लिए भी सरकार द्वारा कदम उठाया जाएगा।

आयुष्मान भारत योजना क्या है?

सरकार ने हेल्थ इंश्योरेंस को बढ़ावा देने के लिए आयुष्मान भारत योजना () की है। इस योजना में लाभार्थी को 5 लाख रुपये तक का मेडिकल इंश्योरेंस दिया जाता है। इस योजना की खास बात है कि इस स्कीम का लाभ सरकारी और प्राइवेट दोनों में मिलता है। इस योजना में कई गंभीर बीमारी शामिल है।