Budget 2024: कौन हैं निर्मला सीतारमण के 'नवरत्न', जिन्होंने तैयार किया साल 2024 का अंतरिम बजट
Interim Budget 2024 बजट बनाने में शामिल प्रमुख सदस्य राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव अजय सेठ निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग के सचिव तुहिन कांता पांडे वित्तीय सेवा विभाग के सचिव विवेक जोशी वित्त सचिव टीवी सोमनाथन मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण हैं। निर्मला सीतारमण ने छठी बार अपनी टीम के साथ मिलकर यह बजट बनाया है।
ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। Union Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज यानी 1 फरवरी को अपना छठा बजट पेश करने जा रही है। हालांकि, आपको बता दें कि यह अगले वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम बजट (Interim Budget) है। केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बार छठी बार अपनी खास टीम के साथ मिलकर यह अंतरिम बजट बनाया है। इस साल इनकी टीम में नौ लोग शामिल हैं, जिन्हें 'नवरत्न' कहा जा रहा है। यह सभी लोग अपने-अपने क्षेत्रों के दिग्गज हैं।
बजट बनाने में शामिल प्रमुख सदस्य राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा; आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव अजय सेठ; निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग के सचिव तुहिन कांता पांडे; वित्तीय सेवा विभाग के सचिव विवेक जोशी; वित्त सचिव टीवी सोमनाथन; मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण हैं। इस खबर में हम आपको निर्मला सीतारमण के उन 'नवरत्नों' के बारे में बताएंगे, जिन्होंने अपने-अपने कौशल को इस बजट में पूरी तरह से इस्तेमाल किया है।
निर्मला सीतारमण
आपको बता दें, निर्मला सीतारमण साल 2019 से ही बजट पेश कर रही हैं। इस साल वह छठा बजट पेश कर रही हैं। मालूम हो कि आज निर्मला सीतारमण छठा बजट पेश करने वाली दूसरी वित्त मंत्री बन जाएंगी। इससे पहले मोरारजी देसाई ने भी 5 पूर्ण और 1 अंतरिम बजट पेश किया था। वह विभिन्न हितधारकों के साथ परामर्श का नेतृत्व करती है, कर और खर्च की प्राथमिकताएं तय करती है और अंत में संसद में बजट का अनावरण करती है।
बता दें कि उन्होंने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) से इकोनॉमिक्स की पढ़ाई की है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले कार्यकाल में वाणिज्य और रक्षा मंत्रालय का कार्यभार संभाला था। वह कर्नाटक से राज्यसभा सांसद भी हैं। भारत की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री भी हैं। इससे पहले वह पहली पूर्णकालिक महिला रक्षा मंत्री भी रह चुकी हैं।
टीवी सोमनाथ (वित्त सचिव)
तमिलनाडु के आईएएस अधिकारी टीवी सोमनाथन (TV Somanathan) इस समय केंद्रीय वित्त मंत्रालय सबसे सीनियर सेक्रेटरी हैं, जिन्हें फाइनेंस सेक्रेटरी की जिम्मेदारी दी गई। वह विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के अधिकारियों की एक टीम का नेतृत्व करते हैं, आर्थिक आंकड़ों का विश्लेषण करते हैं और बजट दस्तावेज का एक मसौदा तैयार करते हैं। बता दें कि इस बजट को तैयार करने में वह वित्त मंत्रालय के अधिकारियों और पीएमओ अधिकारियों के बीच महत्वपूर्ण कड़ी हैं।
1987 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी सोमनाथन ने अप्रैल, 2015 से अगस्त, 2017 तक प्रधानमंत्री कार्यालय में काम किया था। वित्त मंत्रालय में शामिल होने से पहले वह प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में अतिरिक्त सचिव थे। साल 2020 में वह केंद्रीय वित्त मंत्रालय में एक्सपेंडिचर सेक्रेटरी बने थे, जिसके बाद से वह बजट निर्माण की प्रक्रिया से भी नजदीक से लगातार जुड़े रहे हैं।