Move to Jagran APP

Budget 2024: कौन हैं निर्मला सीतारमण के 'नवरत्न', जिन्होंने तैयार किया साल 2024 का अंतरिम बजट

Interim Budget 2024 बजट बनाने में शामिल प्रमुख सदस्य राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव अजय सेठ निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग के सचिव तुहिन कांता पांडे वित्तीय सेवा विभाग के सचिव विवेक जोशी वित्त सचिव टीवी सोमनाथन मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण हैं। निर्मला सीतारमण ने छठी बार अपनी टीम के साथ मिलकर यह बजट बनाया है।

By Shalini Kumari Edited By: Shalini Kumari Updated: Thu, 01 Feb 2024 10:51 AM (IST)
Hero Image
अपनी खास टीम के साथ वित्त मंत्री ने तैयार किया साल 2024 का बजट
ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। Union Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज यानी 1 फरवरी को अपना छठा बजट पेश करने जा रही है। हालांकि, आपको बता दें कि यह अगले वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम बजट (Interim Budget) है। केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बार छठी बार अपनी खास टीम के साथ मिलकर यह अंतरिम बजट बनाया है। इस साल इनकी टीम में नौ लोग शामिल हैं, जिन्हें 'नवरत्न' कहा जा रहा है। यह सभी लोग अपने-अपने क्षेत्रों के दिग्गज हैं।

बजट बनाने में शामिल प्रमुख सदस्य राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा; आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव अजय सेठ; निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग के सचिव तुहिन कांता पांडे; वित्तीय सेवा विभाग के सचिव विवेक जोशी; वित्त सचिव टीवी सोमनाथन; मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण हैं। इस खबर में हम आपको निर्मला सीतारमण के उन 'नवरत्नों' के बारे में बताएंगे, जिन्होंने अपने-अपने कौशल को इस बजट में पूरी तरह से इस्तेमाल किया है।

निर्मला सीतारमण

आपको बता दें, निर्मला सीतारमण साल 2019 से ही बजट पेश कर रही हैं। इस साल वह छठा बजट पेश कर रही हैं। मालूम हो कि आज निर्मला सीतारमण छठा बजट पेश करने वाली दूसरी वित्त मंत्री बन जाएंगी। इससे पहले मोरारजी देसाई ने भी 5 पूर्ण और 1 अंतरिम बजट पेश किया था। वह विभिन्न हितधारकों के साथ परामर्श का नेतृत्व करती है, कर और खर्च की प्राथमिकताएं तय करती है और अंत में संसद में बजट का अनावरण करती है।  

बता दें कि उन्होंने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) से इकोनॉमिक्स की पढ़ाई की है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले कार्यकाल में वाणिज्य और रक्षा मंत्रालय का कार्यभार संभाला था। वह कर्नाटक से राज्यसभा सांसद भी हैं। भारत की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री भी हैं। इससे पहले वह पहली पूर्णकालिक महिला रक्षा मंत्री भी रह चुकी हैं।

टीवी सोमनाथ (वित्त सचिव)

तमिलनाडु के आईएएस अधिकारी टीवी सोमनाथन (TV Somanathan) इस समय केंद्रीय वित्त मंत्रालय सबसे सीनियर सेक्रेटरी हैं, जिन्हें फाइनेंस सेक्रेटरी की जिम्मेदारी दी गई। वह विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के अधिकारियों की एक टीम का नेतृत्व करते हैं, आर्थिक आंकड़ों का विश्लेषण करते हैं और बजट दस्तावेज का एक मसौदा तैयार करते हैं। बता दें कि इस बजट को तैयार करने में वह वित्त मंत्रालय के अधिकारियों और पीएमओ अधिकारियों के बीच महत्वपूर्ण कड़ी हैं।

1987 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी सोमनाथन ने अप्रैल, 2015 से अगस्त, 2017 तक प्रधानमंत्री कार्यालय में काम किया था। वित्त मंत्रालय में शामिल होने से पहले वह प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में अतिरिक्त सचिव थे। साल 2020 में वह केंद्रीय वित्त मंत्रालय में एक्सपेंडिचर सेक्रेटरी बने थे, जिसके बाद से वह बजट निर्माण की प्रक्रिया से भी नजदीक से लगातार जुड़े रहे हैं।

अजय सेठ (आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव)

कर्नाटक कैडर में 1987 बैच के आईएएस अधिकारी अजय सेठ (Ajay Seth) इस वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव हैं। इनका अधिकांश अनुभव सार्वजनिक वित्त, सामाजिक क्षेत्र प्रशासन, सार्वजनिक व्यय, कर नीति और प्रशासन, बजट, परियोजना मूल्यांकन, शहरी परिवहन और बुनियादी ढांचे समेत कई संबंधित मामलों से निपटना के क्षेत्र में रहा है।

वह साल साल 2021 में वित्त मंत्रालय आए थे और मंत्रालय के अति महत्वपूर्ण बजट डिवीजन को लीड किया। मालूम हो कि पिछले साल भारत की अध्यक्षता में हुई जी20 (G20) बैठक के दौरान वह चर्चा में आए थे। वह G20 ब्लॉक के वित्त ट्रैक के प्रभारी अधिकारी थे।

तुहिन कांता पांडे (निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग के सचिव)

1987 ओडिशा कैडर के आईएएस अधिकारी,  तुहिन कांता पांडे निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव हैं। पांडे के पास औद्योगिक विकास, वित्तीय प्रबंधन और सार्वजनिक वित्त के क्षेत्रों में व्यापक अनुभव है। इन्हें एयर इंडिया (Air India) के प्राइवेटाइजेशन और एलआईसी (LIC) के आईपीओ में निभाई भूमिका के लिए जाना जाता है।

संजय मल्होत्रा (राजस्व सचिव)

राजस्थान कैडर के 1990-बैच के आईएएस अधिकारी, संजय मल्होत्रा राजस्व विभाग में सचिव हैं। इन्हें कर संग्रह के प्रबंधन और कर नीति में बदलाव पर सलाह देने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। वह कर लक्ष्य निर्धारित करने और बजट के लिए नए या संशोधित कर उपायों का प्रस्ताव करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

उन्होंने दिसंबर 2022 में अपना कार्यभार संभाला था । इससे पहले, वह वित्तीय सेवा विभाग यानी बैंकिंग डिवीजन में सेक्रेटरी थे। साथ ही उन पर वित्त मंत्री सीतारमण के बजट भाषण के भाग बी का मसौदा तैयार करने की जिम्मेदारी भी है।

विवेक जोशी (वित्तीय सेवा विभाग के सचिव)

हरियाणा कैडर के 1989 बैच के आईएएस अधिकारी विवेक जोशी 2022 में वित्तीय सेवा विभाग के सचिव के रूप में शामिल हुए। वह वित्त मंत्री के शीर्ष सलाहकारों के समूह में सबसे नए सदस्यों में गिने जाते हैं। बैंक, वित्तीय संस्थान, इंश्योरेंस कंपनियां और नेशनल पेंशन सिस्टम जैसे सेक्टर के बारे में महत्वपूर्ण फैसला लेने में जोशी वित्त मंत्री के सहायक रहे।

मालूम हो कि उन्होंने व्यय विभाग में संयुक्त सचिव के रूप में काम किया और सार्वजनिक खरीद नीतियों की देखभाल की। जोशी पहले भारत के रजिस्ट्रार जनरल और जनगणना कमिश्नर थे।

वी अनंत नागेश्वरन ( मुख्य आर्थिक सलाहकार )

वी अनंत नागेश्वरन (V Anantha Nageswaran) भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार हैं। इन्हें बजट 2022 से कुछ दिन पहले इस पद पर नियुक्त किया गया था। वह अर्थव्यवस्था के मसले पर सीतारमण के सबसे करीबी सलाहकारों में से एक हैं। इससे पहले, डॉ. नागेश्वरन ने एक लेखक, शिक्षक और सलाहकार के रूप में काम कर चुके हैं।

वह ग्लोबल उठापटक का भारतीय इकोनॉमी पर पड़ने वाले प्रभावों की देखरेख भी करते हैं। उन्होंने भारत और सिंगापुर में कई बिजनेस स्कूलों और प्रबंधन संस्थानों में पढ़ाया है और बड़े पैमाने पर प्रकाशन किया है।

नितिन गुप्ता

भारतीय राजस्व सेवा में इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी नितिन गुप्ता इस समय केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड या CBDT के चेयरमैन हैं। इन्होंने बजट में आयकर, कॉरपोरेट कर और प्रत्यक्ष कर से जुड़े सभी प्रस्तावों को तैयार करने में मदद की। माना जा है कि आम चुनाव से पहले पेश हो रहे इस बजट में उनका प्रस्ताव बेहद अहम होगा।

संजय कुमार अग्रवाल

संजय कुमार अग्रवाल भारतीय राजस्व सेवा में जीएसटी और कस्टम विभाग के अधिकारी हैं। इस समय सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडाइरेक्ट टैक्स एंड कस्टम के चेयरमैन हैं। मालूम हो कि कई कमोडिटी पर कस्टम ड्यूटी में बदलाव और जीएसटी से जुड़े प्रस्तावों पर उनकी नजर रहेगी।

यह भी पढ़ें: Budget 2024: अंतरिम बजट के लिए मोदी सरकार तैयार, भविष्य पर नजर तो वित्तीय चुनौतियों को पार पाने का होगा लक्ष्य

आशीष वच्छानी

तमिलनाडु कैडर में 1997 बैच के आईएसएस अधिकारी आशीष वच्छानी इस समय केंद्रीय वित्त मंत्रालय के बजट डिवीजन में एडिशनल सेक्रेटरी हैं। वह देश के चीफ बजट ऑफिसर हैं। वह कुछ बजट के लिए वेटेरन अधिकारी माने जाते हैं। पब्लिक मैनेजमेंट और गवर्नेंस में पोस्ट ग्रेजुएट की उपाधि प्राप्त करने वाले वच्छानी को पॉलिसी फार्मूलेशन एंड इंप्लीमेंटेशन का काफी अनुभव रहा है।

यह भी पढ़ें: Budget 2024 Live Updates: लोकसभा चुनाव से पहले पेश होने जा रहे इस बजट पर पूरे देश की नजर